दिल्ली एनसीआर मे "हीरो इलेक्ट्रिक" ने की 6th संस्करण की घोषणा

सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  भारत की जानी मानी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कम्पनी "हीरो इलेक्ट्रिक" ने नई दिल्ली प्रेस वार्ता में सुपर सिख रन के छठवे संस्करण की घोषणा की और जिसमे हीरो इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन मुन्जाल, रजत पदक विजेता चन्दीप सिंह, पैरा एथलीट जिन्ने गोगिया चुग, अंतर्राष्ट्रीय एथलीट एवं फ़िटनेस राइटर प्रीतम रानी सिवच, पूर्व कप्तान भारतीय महिला हाकी टीम जया शर्मा, पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट खिलाडी एवं कोच भी मौजूद रहते हुए रेस डे टी-शर्ट का अनावरण किया गया. 
सुपर सिख फ़ाउन्डेशन से गठवन्धन कर वर्चुअल और आन-ग्राउन्ड सेवा प्रेरित रन द्वारा लोगों को शारीरिक एवं मानसिक फ़िट्नेस की प्रेरणा देंगे दो दिवसीय कार्यक्रम ब्रान्ड "शून्य उत्सर्जन" के अनुरूप ग्रीन मोबिलिटी को भी प्रोत्साहित करेगा. 
दिल्ली एनसीआर मे सुपर सिख रन की शुरुआत डीएलएफ़ साइबर हब गुरुग्राम से लेकर 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और लम्बी दूरी वालों के लिये हाफ़ मैराथन का भी आयोजन होगा.  हीरो इलेक्ट्रिक ने हाफ़ मैराथन के विजेताओ के लिये ओप्टिमा ई-5 का अनावरण किया है.
नवीन मुन्जाल ने बताया कि दो सालो मे दुनिया और अपनी जीवनशैली के परिवर्तन के दौर मे स्वास्थ्य और सेहत पर ध्यान केंद्रित किया है और हम आगे बढ रहे हैं. 
मेजर डी पी सिंह सुपर सिख रन के प्रवक्ता के अनुसार यह एक सेवा प्रेरित, प्रोफ़ेशनली प्रबंधित हाफ़ मैराथन है सुपर सिख रन का उद्देश्य सेवा, पर्यावरण, लर्निंग  और फ़िटनेस चार स्तम्भो के आधार पर मानवता की सेवा करना है. 
हीरो इलेक्ट्रिक सुपर सिख रन का मुख्य स्पान्सर है और पाँच संस्करण पूरे कर चुका है जिसमे 2020 संस्करण कोविड की वजह से वर्चुअल हुआ था भारत मे स्वच्छ और हरित शहरों की जरूरत के साथ हीरो इलेक्ट्रिक ने प्रतिभागियो को व्यसायिक रूप से प्रतिस्पर्धा करने और दौड़ के फ़ायदे के लिये सुपर सिख रन से गठबन्धन किया है

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता