दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता जी, सह प्रभारी अल्का गुर्जर जी, दिल्ली बीजेपी प्रभारी बैजयंत पांडा जी एवं बीजेपी दिल्ली संघठन मंत्री सिद्धार्थन जी के नेतृत्व में पूरी दिल्ली में चलाया गया "जनमत संग्रह"



सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिनांक 6 मार्च को बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता खेमचंद शर्मा जी ने BJP केशव पूरम जिला अध्यक्ष राजकुमार भाटिया जी के सहयोग से अपने निवास स्थान कोहाट मंडल (68N) में दिल्ली सरकार की विनाशकारी शराब नीति के खिलाफ जनमत संग्रह के लिए सैकड़ों ओपिनियन मेकर्स के साथ मिलकर 4 से 5 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की। पदयात्रा के दौरान हजारों क्षेत्रवासियों से केजरीवाल की इस विनाशकारी शराब नीति पर चर्चा की एवं जनता जनार्दन विशेषकर कामकाजी युवाओं और महिलाओं ने हजारों की तादात में जनमत संग्रह फार्म भर कर शराब नीति के खिलाफ जारी जनमत संग्रह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Regards,
Khemchand Sharma 
Spokesperson BJP Delhi State 
9871255531

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता