भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक सर्वे फ़ार्म का हुआ अनावरण
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :
भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन द्वारा श्रम मंत्रालय भारत सरकार सम्मान समारोह कन्स्टीट्युशन क्लब नई दिल्ली मे श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष परिमल कान्ति मन्डल एवं महासचिव विद्याधर मलिक के निर्देशन मे किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्रम एवं रोज़गार मंत्री भूपेन्द्र यादव और विशिष्ट अतिथि के रूप मे मुख्य श्रम आयुक्त (केन्द्र)(CLC)(C) अजय कुमार सामन्तराय के साथ अतिरिक्त मुख्यश्रम आयुक्त (केन्द्र) , उपमुख्य श्रम आयुक्त (केन्द्र) , सहायक श्रमायुक्त, श्रम प्रवर्तन अधिकारी नई दिल्ली से उपमुख्य श्रम आयुक्त (केन्द्र) उत्तर प्रदेश से क्षेत्रीय श्रम आयुक्त (केन्द्र) तथा रेल मंत्रालय से उप -निदेशक-ट्रैफ़िक (रेलवे), रेलवे बोर्ड, संयुक्त निदेशक (स्वास्थ्य), रेलवे बोर्ड, तथा मंत्रालय के अनुभाग अधिकारी एवं प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमन्त्री के अतिरिक्त निज़ी सचिव की भी गरिमामयी उपस्थिति रही.
श्रम मंत्रालय भारत सरकार ने रेलवे माल गोदाम श्रमिको को श्रम मंत्रालय के अंतर्गत ई-श्रम पोर्टल मे पजीक्रत करने का बड़ा कदम उठाया है यूनियन के अध्यक्ष परिमल कान्ति मन्डल ने मुख्य श्रम आयुक्त (केन्द्र) अजय कुमार सामन्तराय को शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिवादन किया.