शनिवार को उमड़ी भारी भीड़, आज रिकॉर्ड सेल की संभावना


सुनील मिश्रा नोएडा:-  सेक्टर 33ए नोएडा हाट मे सरस मेले का समापन 17 दिन के बाद रविवार को समापन है। वहीं शनिवार को  खरीददारों की भारी भीड़ ने जमकर खरीददारी की। शनिवार की सेल के मद्देनजर मेले के
 अंतिम दिन रविवार को यहां बंपर सेल की संभावना है।
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित नोएडा के दूसरे सरस मेले मे पहले की अपेक्षा इस बार अधिक लोकप्रिय रहा है। इसकी विशेषता यह रही है कि अनेक राज्यों से आई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का व्यवहार अपने ग्राहकों के प्रति अत्यंत मृदु एवं सरल रहने के साथ इनके हस्त निर्मित उत्पादों ने नोएडा वासियों का दिल जीत रखा है। तीसरा यहां समय-समय पर सभी समूह को कार्यशाला के माध्यम से राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान का मार्गदर्शन मिलता रहा है। साथ ही चोखी हवेली एवं फूड कोर्ट के माध्यम से लोगों को यहां एक छत के नीचे विभिन्न राज्यों के भोजन का स्वाद मिल रहा है। सरस मेले में हर राज्य के उत्पाद अपनी एक अलग छाप छोडे रहे हैं जिसके चलते कई उत्पादों के यहां ऑनलाइन ऑर्डर भी बुक हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के भदोही की कालीनो, सी-17 में कर्नाटक के नंदनी स्वयं सहायता समूह के उत्पादों में कुर्ती जैकेट लहंगे,स्कर्ट, मिडी तथा किड्स वेयर,  ए 10 में पंजाबी सूट, दुपट्टे, बुकारी  सूट तथा साड़ी, सी 37 मैं गुजरात के उत्पादों ने, श्री कृष्णा स्वयं सहायता समूह के उत्पादों में जूट के उत्पाद प्रमुख है 
गुजराती बेडशीट की बिक्री जोरों पर है। अन्य उत्पादों में बैग, मेजपोश, ट्रे  पोश तथा जैकेट सहित अन्य उत्पाद शामिल है। समूह की संचालिका पूनमबेन ने बताया कि उनके उत्पाद नोएडा वासियों को पसंद आ रहे हैं, इससे वह बहुत खुश है, बी -28 में उत्तर प्रदेश के खुर्जा की क्रोकरी,  इ 22 में पश्चिम बंगाल के चिक- परदों की बिक्री  जोरो पर है डी 8 मैं महाराष्ट्र के लेदर बैग तथा पर्स, ई -13 मैं साड़ी, सूट, दुपट्टे तथा सूट के कपड़ों की बंपर बिक्री हो रही है।

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता