बंपर सेल के साथ संपन्न हुआ नोएडा का सरस मेला 2022
अंतिम दिन खरीदारों का स्टॉल्स पर लगा तांता*
सुनील मिश्रा नोएडा :- केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा नोएडा के सेक्टर 33ए नोएडा हाट मैं आयोजित सरस आजीविका मेला 2022 का रविवार को 17वें दिन बंपर सेल के साथ समापन हो गया। निरंतर 17 दिनों तक चले सरस मेले में विभिन्न राज्यों के उत्पाद नोएडा वासियों को खासे पसंद आए।
सरस मेले का आयोजन नोएडा में दूसरी बार हुआ। इससे पहला आयोजन 2021 के मुकाबले इस बार का आयोजन पूर्व की तुलना में अधिक सफल रहा। रविवार 13 मार्च को मेले का अंतिम दिन था । मेले में खरीददारी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा चोखी हवेली एवं फूड कोर्ट के व्यंजन यहां आकर्षण का केंद्र रहे. सरस मेले में अधिकतर बिक्री हैंडलूम तथा हैंडीक्राफ्ट के उत्पादों की रही। जो पहले दिन से लेकर अंतिम दिन तक नोएडा वासियों की निरंतर पसंद बने रहे।
विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध उत्पादों, जिनमें हिमाचल तथा महाराष्ट्र की गाय का शुद्ध देसी घी,मसाले, हेयर, ऑयल, ज्वैलरी एवं अन्य उत्पादों की बिक्री जोरों पर थी.
मेले के पहले दिन से गुजरात के श्री कृष्णा स्वयं सहायता समूह की बेडशीट तथा कर्नाटक के नंदिनी स्वयं सहायता समूह के कुर्ते तथा मिडी शामिल है। गुजरात के समूह का संचालन पूनमबेन करती है। इनके उत्पाद जूट तथा कुशन द्वारा हाथ से तैयार किए जाते हैं। साथ ही कर्नाटक समूह का संचालन शीला रानी करती है। इनके उत्पाद हस्त निर्मित तथा कर्नाटक के सुप्रसिद्ध उत्पादों में शामिल हैं। 17 दिन तक चले सरस मेले मे कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन पर भी पूरा ध्यान दिया गया।केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी चिरंजीत सिंह ने सरस मेले में सर्वाधिक बिक्री वाले स्वयं सहायता समूहों को अवार्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सरस मेले का आयोजन नोएडा हाट में आयोजित यह मेला लॉकडाउन के बाद सबसे अधिक कामयाब रहा। वहीं मेले की कामयाबी एवं सकुशल संपन्न होने पर नोएडा हाट की ओर से देश भर के सभी महिला समूह एवं नोएडा वासियों का आभार व्यक्त किया गया ।इस अवसर पर यहां केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय तथा राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान के अधिकारी उपस्थित रहे।