भा. स.सु. सं. के इन्दौर प्रदेश अध्यक्ष अर्पिता करोडिया के सामाजिक कार्य की संस्था ने की तारीफ़
भारतीय समाज सुधार संस्था के अंतर्गत भ्रष्टाचार अपराध उन्मूलन सेल की मध्यप्रदेश मे इन्दौर अध्यक्ष अर्पिता करोडिया ने प्रदेश मे अपने ईमानदार चरित्र के द्वारा समाज मे महिलाओं के सम्मान मे अग्रसर होकर उनको प्रताड़ना के विरूद्ध न्याय दिलाना, गरीबो की सहायता मे अनाज वितरण, स्कूलो मे बच्चों को शिक्षित करना, डान्स सिखाना, निबंध लेखन प्रतियोगिता के प्रति बच्चों को जागरूक करने मे विशेष योगदान दे रही हैं संस्था अर्पिता करोडिया के इस कार्य की सराहना करते हुए इनके उज्वल भविष्य की कामना करती है.