अधिकतर आईटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र (एआईसीटीई) और (यूजीसी) प्रतियोगिता की विभिन्न श्रेणियों में टॉप रैंक पर



सुनील मिश्रा नई दिल्ली : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से आयोजित तीन चरणों की नेशनल इंटर कॉलेज क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड (एनआईसीई) 2022 प्रतियोगिता के पहले चरण का आज यहां समापन हो गया। त्रिशूर के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के जोयल बीजू ने क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के पहले चरण में लीडरबोर्ड पर ओवरऑल रैकिंग में टॉप किया। ओवरऑल रैकिंग में दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की छात्रा अर्पिता गोयल ने क्रमश: दूसरा और दिल्ली यूनिवर्सिटी के मैत्रेयी कॉलेज की कीर्ति त्यागी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता की ओवरऑल रैकिंग की घोषणा 3, 10,17 और 24 अप्रैल को रविवार के दिन आयोजित चार ऑनलाइन राउंड के स्कोर को जोड़कर की गई। चौथे राउंड के स्कोर के आधार पर हंसराज कॉलज के शाश्वत संजीव ने राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर क्रमश: आईआईटी दिल्ली के हर्षल सागर रहे, जबकि आईआईटी खड्गपुर के सलमान खान ने तीसरा स्थान प्रॉप्त किया।
लीडरबोर्ड पर ओवर ऑलस्कोर में दूसरे स्थान पर रहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की अर्पिता गोयल ने जोनल स्तर पर उत्तरी क्षेत्र में भी पहला स्थान प्रॉप्त किया। 



आईईटी खड्गपुर के छात्र आदित्री वैभव ने पहला स्थान, जयपुर में सेंट जेवियर कॉलेज के छात्र प्रतीक सिंह राठौर पश्चिमी क्षेत्र में पहले स्थान, बेंगलुरु में भारतीय विज्ञान संस्थान के छात्र एम. निखेश कुमार ने दक्षिणी क्षेत्र में फर्स्ट पोजीशन, गुवाहाटी में स्कॉलर्स इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के मर्चना महंत बर्मन ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में पहली रैंक हासिल की।


इस प्रतियोगिता में प्रतीक और निखेश ने जहां पहली बार टॉप रैकिंग हासिल की. आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में तीन चरणों की इस प्रतियोगिता के पहले चरण का समापन 24 अप्रैल को हुआ। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से नेशनल इंटर कॉलेज क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड (एनआईसीई) प्रतियोगिता आयोजित की गई। अब इस प्रतियोगिता के दूसरे चरण का ऑफलाइन आयोजन किया जाएगा। इसके बाद प्रतियोगिता के तीसरे चरण का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाएगा। दूसरे चरण में उत्तरी, दक्षिणी, पश्चिमी, पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए पांच जोनल राउंड आयोजित किए जाएंगे। 
दूसरे चरण के बाद प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 6 टॉप टीमें हिस्सा लेंगी।

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता