न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स ने गुरुग्राम में एक नई लैब और हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में टच्प्वाइन्ट्स खोलकर अपने फ़ुटप्रिन्ट्स का किया विस्तार
सुनील मिश्रा गुरुग्राम : देश मे भारतीय मूल की शीर्ष 4 पैथ लैब मे शामिल न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स के पास 15 से ज्यादा लैब और 2000+ टचप्वाइन्ट्स मौजूद है आज न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स ने अपनी प्रोसेसिंग लैब का श्रीगणेश करके हरियाणा मे विस्तार करते हुए 10 एक्सप्रेस डायग्नोस्टिक्स और 100 टचप्वाइन्ट्स खोल रहे है इस नवीनतम विस्तार मे किफ़ायती कीमत और सर्वश्रेष्ठ परीक्षण सुविधाएं प्रदान करना और रोज़गार शामिल हैं.
गुरुग्राम की ये नई लैब के साथ भविष्य के अन्य डायग्नोस्टिक्स न्यूबर्ग के स्वामित्व मे होन्गी जबकि 100टचप्वाइन्ट्स खुद या फ़्रेन्चाइज़ी बिज़िनेस मोडल के तहत होंगी. नई लैब विभिन्न लैब टेस्ट, प्रोसेस के साथ एक ग्रुप के तौर पर न्यूबर्ग नोवासेक 6000 जैसी उन्नत प्रणाली के माध्यम से टेस्ट जैसे ज़ीनोमिक्स, प्रोटिओमिक्स, मेटाबोलामिक्स, मालिक़्यूलर, बायोलोज़ी, और डिज़िटल पैथोलोज़ी आदि को संचालित करने मे सुसज़्ज़ित है नई लैब एक दिन मे 1000 नमूनों की प्रोसेस करने, समय के भीतर नतीज़े देने मे सक्षम है न्यूबर्ग डयग्नॊस्टिक्स के चेयरमैन और प्रबन्ध निदेशक डा. जीएसके वेणु के अनुसार न्यूबर्ग मे समाज के सभी वर्गो के लिए अत्याधुनिक तकनीक और नई पीढ़ी के डायग्नोस्टिक्स को सुलभ, किफ़ायती बनाने मे हम प्रतिबद्ध हैं हम ज़ीनोमिक्स के माध्यम से न्यूरोडीजेनेरेटिव, डिसोर्डर, ह्रदय रोग और कैन्सर जैसी विभिन्न बीमारियो की अनुवंशिक सम्भावना का अनुमान लगाने के लिए उन्नत तकनीको से गुणवत्ता पूर्ण परीक्षण पर भी ध्यान केन्द्रित करते है.
हरियाणा के पूर्व केन्द्रीय मंत्री और हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष ओ पी धनखड के अनुसार न्यूबर्ग लैब का शुभारंभ होने से स्वास्थ्य सुविधाओ को बढावा एवं उन्नत टेस्टिन्ग प्रक्रिया, गुणवत्तापूर्ण उपचार की ओर एक कदम आगे बढेन्गे.
गुरुग्राम कार्पोरेशन की महापौर मधु आज़ाद, सिविल सर्ज़न डा. वीरेन्द्र यादव, गुरुग्राम विधायक सुधीर सिन्ग्ला, रोहन जैटली अध्यक्ष डीडीसीए, डा. एनपीएस वर्मा प्रेसिडेन्ट आई एम ए, डा. सारिका वर्मा सचिव आईएमए, और डा. के एस कोखर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आईएमए जैसी अन्य प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थित थी कम्पनी ने पहले ही महान क्रिकेटर एम एस धोनी को अपना ब्रान्ड अम्बेस्डर घोषित कर चुकी है. न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स भारत यूएसए, यूएई, दक्षिण अफ्रिका में मौज़ूद है भारतीय मूल की 4 शीर्ष
डायग्नोस्टिक्स चेन मे गिनी जाती है