टाइम्स प्रोफ़ेशनल लर्निन्ग ने शुभारम्भ किया "ई-कामर्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट मे पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम"

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : टाइम्स प्रोफ़ेशनल लर्निन्ग (टीपीएल) ने अपने ब्रान्ड (TimesPro) के तहत बुधवार को नई दिल्ली मे एक जाब ओरिएन्टेड लर्निन्ग प्रोग्राम  ई-कामर्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट मे पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम शुभारम्भ किया इस कार्यक्रम मे '2030' भारत में ई कामर्स और सप्लाई चेन मे रोज़गार वृद्धि और 'बदलती दुनिया मे छात्र रोज़गार का विकास' विषयो पर भारत के प्रमुख उद्योगो और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ पैनल चर्चा भी की गई. 
ई-कामर्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट मे पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम शिक्षार्थियों को बेहतरीन कैरियर के लिए आवश्यक ग्यान, प्रशिक्षण और स्किल से भरपूर करेगा. इन्टर्नेट मोबाइल के उपयोग से मेट्रो सिटी मे ई कामर्स सेवाओं ने कुशल, पेशेवरो की मांग को बढाया है टाइम्सप्रो अपने यहाँ ट्रेनिंग लेने वालो को रोज़गार के लिए अमेज़ान, स्विग्गी, गोदरेज़ एन्ड बायस, डीटीडीसी(DTDC), एफ़आर 8(FR 8), एपीएमएल(APML), और एएजे (AAJ) एन्टरप्राइजेज जैसी जानी मानी कंपनियों से भागीदारी की है. 
टीपीएल के मुख्य विकास और साझेदारी अधिकारी परीक्षित मार्कन्डेय ने कहा ई-कामर्स और सप्लाई चेन उद्योग मे रोज़गार पैदा करेगा सकल घरेलू उत्पाद मे महत्वपूर्ण योगदान देगा तकनीक आधारित इनोवेशन ने रोज़गार अवसरों को बढाया है. ये प्रोग्राम अन्य विषयो के साथ ई-कामर्स आपरेशन, ई आर पी, सप्लाई चेन एनालीटिक्स एन्ड आर्टीफ़ीशियल्स इन्टेलिजेन् और मशीन लर्निन्ग ब्लाकचेन आरएफ़ आईडी, और ड्रान टेक्नालोजी पर प्रकाश डालता है. डायरेक्ट-टू-डिवाइस माध्यम से टीपीएल प्लेट्फ़ार्म पर शिक्षा देना वर्चुअल लाइव क्लासरूम, ई-लर्निन्ग मोड्यूल जाने माने ट्रेनर  और लाइव डाटा आधारित प्रोजेक्ट शामिल है.  कंपनियों के रिपोर्ट के अनुसार ई-कामर्स बाज़ार का आकार 2020 मे दर्ज़ 5257 करोड़ रुपये से 2026 तक 20,000 करोड़ रुपये और 2030 तक 35,000-40,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है आनलाइन लेनदेन मे 2020-2021 मे 82% की वृद्धि हुई है.  ई-कामर्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट मे पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम का उद्देश्य स्किल संसाधनोंमे तेज़ी लाने मे सहायक बनना है.

पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम मे नामांकन के इच्छुक आवेदक इस वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते हैं.  
https://timespro.com/course/post-graduate-programme-e-commerce -supply-chain-management/

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये