भारत के महामहिम राष्टपति श्री रामनाथ कोविन्द ने भगवान महावीर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नवीनीकरण का किया शिलान्यास
भगवान महावीर के सिद्धांतो का प्रतीक बनेगा भगवान महावीर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल - राष्टपति रामनाथ कोविन्द
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :
दिल्ली के मधुबन चौक पर स्थित भगवान महावीर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नवीनीकरण हेतु शिलान्यास करने के बाद भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा कि अक्षय तृतीया के विलक्षण दिवस पर भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण कल्याणक वर्ष में इस हॉस्पिटल के नवीनीकरण हेतु शिलान्यास का अवसर मुझे प्राप्त हुआ और मै आशा करता हूँ कि अहिंसा प्रेमी जैन समाज की देख रेख में यह हॉस्पिटल भगवान् महावीर के सिद्धांतो का प्रतीक रूप बनेगा साथ ही वहां उपस्थित साधु और साध्वी वर्ग ने मंगल आशीर्वाद की भावना व्यक्त की और कहा की आरोग्यम सर्वेषाम की भावना से बनाये जाने वाले इस हॉस्पिटल से समाज का प्रत्येक वर्ग स्वास्थ्य लाभ उठाएगा. शिलान्यास समारोह के अवसर पर प्रमुख आधार स्तम्भ दानवीर भामाशाह सेवा शिरोमणि सेठ श्री रघुनाथ प्रसाद जैन, विशिष्ट अतिथि डॉ सत्यनारायण जटिया, पूर्व केन्द्रिय मंत्री भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि श्री आनन्दमल छल्लानी जैन, राष्टीय अध्यक्ष, जैन कॉन्फ्रेस, स्वागत अध्यक्ष श्री नरेश खिवंसरा जैन, प्रमुख अपना घर, दिल्ली समारोह अध्यक्ष श्री अभय जैन, चैयरमैन, जे. पी. जैन फाउंडेशन ने भी उपस्थित होकर इस भव्य आयोजन की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर डॉ सत्यनारायण जटिया ने कहा की मै लम्बे समय से जैन समाज से जुडने के बाद जानता हूँ कि जैन समाज को काम अपने सभी काम पूरे प्रण के साथ पूरा करता है. आनन्दमल छल्लानी जैन ने कहा कि यह हॉस्पिटल जैन समाज के लिए एक वरदान है समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष ओसवाल जैन के अनुसार जैन समाज की इस गौरवाशाली संकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करने में युग प्रधान श्रमणसंघीय आचार्य सम्राट पूज्य श्री शिवमुनि जी म. शान्तिदूत गच्छाधिपति आचार्य पूज्य श्री विजय नित्यानंद सूरि जी म., श्वेताम्बर तेरापंथ आचार्य पूज्य श्री महाश्रमण जी म. , जीतो प्रेरक महामनीषी पूज्य श्री नयपद्म सागर जी म., तपोभूमि प्रणेता परम्पराचार्य पूज्य श्री प्रज्ञ सागर जी म. युवा प्रेरक धर्मक्रान्ति पूज्य श्री नम्रमुनि जी म. की प्रेरणा प्रमुख रूप से कृपावंत बनी है।
हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ नागेश जैन के अनुसार वर्तमान में यह हॉस्पिटल दो मंजिला से नवीनीकरण करके इसे 11 मंजिल तक बनाया जाना प्रस्तावित है, जिसमें सामान्य से लेकर जटिलतम रोगों का इलाज देश के जाने माने चिकित्सकों की देखरेख में अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नवीनीकरण होते ही हॉस्पिटल का उत्तर भारत में विशिष्ट चिकित्सकीय सुविधाओं के सदंर्भ में अग्रणी स्थान के साथ समग्र जैन समाज के गौरव में भी यह हॉस्पिटल कई गुणा अभिवृद्वि करेगा। सम्पूर्ण जैन समाज द्वारा अपना सक्रिय योगदान दिया जा रहा है। इस पावन समारोह को सानिध्य प्रदान करने वाले पूज्यवृन्द में परम्पराचार्य श्री प्रज्ञ सागर जी म. उतर भारतीय प्रवर्तक श्री सुभद्र मुनि जी म., राजस्थान प्रवर्तक डॉ राजेन्द्र मुनि जी म., उतर भारतीय प्रवर्तक श्री आषीष मुनि जी म., उपाध्याय प्रवर श्री रविन्द्र मुनि जी म., उतर भारतीय प्रवर्तिनी डॉ सरिता जी म., उप.प्रवर्तिनी श्री रमेष कुमारी जी म., ., उप.प्रवर्तिनी जिनशासन प्रभाविका दिव्य साधिका श्री रश्मि जी म., साध्वी युगल श्री निधिश्री जी म व श्री कृपाश्री जी म. आदि के नाम प्रमुख रूप से शामिल है। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए उतर भारत में मानवसेवा के क्षेत्र में एक प्रतीक चिन्ह के रूप में परिलक्षित होगा। तर्कसंगत है कि भगवान महावीर निर्वाण कल्याणक वर्ष के दौरान उतर भारत में जैन समाज की एकमात्र भव्यतम परियोजना के रूप में स्थापित हो रही है जिससे जैन धर्म के सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के मानवतापरक सिद्वान्तों को भी वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त होगी।