सनातन धर्म बचेगा तो मानव का कल्याण होगा - पुरी पीठाधीश्वर श्री मज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती


सुनील मिश्रा नई दिल्ली : आदि शंकराचार्य जी की 2529वे जयंती महोत्सव के शुभ अवसर पर पुरी पीठाधीश्वर श्री मज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी के पावन सानिध्य में ब्रहस्पतिवार 5 मई 2022 को सायं 4.30 बजे नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम मे दिव्य तथा भव्य भारत निर्माण को लेकर एक विशाल समारोह का आयोजन किया जा रहा है इस सन्देश को जन जन तक पहुंचाने के लिये आदित्य वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी प्रेम चन्द झा ने कहा कि पुरी पीठाधीश्वर श्री मज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती देश की राजधानी दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम मे 5  मई को हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन को सम्बोधित करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम चन्द झा ने बताया महाराज जी का मानना है कि "सनातन धर्म "बचेगा तो मानव कल्याण होगा और भारत पुन: विश्वगुरु बनेगा. यह अधिवेशन मील का पत्थर साबित होगा महाराज श्री धर्मविनियमित पक्षपात रहित सनातन धर्म तन्त्र भारत में कैसे स्थापित हो इस विषय पर विभिन्न राष्ट्र भक्त वक्ताओ के विचार लेते हुए अपनी वाणी से राष्ट्र को सम्बोधित करेंगे प्रेम चन्द झा ने 
पुरी पीठाधीश्वर श्री मज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती भारत-नेपाल यात्रा करते हुए आज दिल्ली पहुँचे हैं आदि शंकराचार्य जी का प्राकट्य ईसा से 507 वर्ष पूर्व हुआ था और सिर्फ़ 32 वर्ष की उम्र में ही चारो धाम का पुनुरुद्वार कर पीठ बनाकर कैलाश गमन किये.  उसी परम्परा का निर्वाह करते हुए पुरी पीठाधीश्वर श्री मज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज 145वे शंकराचार्य दुनिया मे अकेले पूर्ण सनातनी हैं महाराज जी विश्व प्रख्यात गणितग्य हैं,  विश्व के टाप 10 गणितग्य महाराज जी किसी न किसी रूप से जुड़े हुए हैं चाहे उत्तर कोरिया हो या दक्षिण कोरिया,  आक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी हो या कैम्ब्रिज़-हार्ड्वर्ड युनिवर्सिटी नासा से जुड़े वैग्यानिक, विश्व बैंक या यू एन ओ भी महाराज जी से विभिन्न मुद्दे पर सलाह लेकर कार्य करते हैं.

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता