इन्टरग्लोबएन्टरप्राइजेस और यूपीएस ने भारत मे नया लोजिस्टिक्स ब्रान्ड "मूविन" किया लांच



सुनील मिश्रा नई दिल्ली : - लॉजिस्टिक्स में ग्लोबल लीडर, यूपीएस और भारत के भरोसेमंद ट्रैवल एवं हॉस्पिटलिटी समूह, इंटरग्लोब एंटरप्राईज़ेस ने आज मूविन का लॉन्च करने के लिए एक संयुक्त उपक्रम की घोषणा की। यह नया लॉजिस्टिक्स ब्रांड तीव्र गतिशील भारतीय बाजार की जरूरतों व मांगों को पूरा करेगा। मोविन नाम मूवमेंट और इंडिया (मूवमेंट+इंडिया) का संयुक्त व संक्षिप्त रूप है। मूविन अपनी बी2बी घरेलू सेवाओं के मजबूत पोर्टफोलियो, जैसे ए डे डेफिनिट, और एक्सप्रेस, टाईम डेफिनिट सॉल्यूशंस आदि के साथ भारत में व्यापक एक्सप्रेस एवं प्रीमियम सर्विस कवरेज प्रदान करेगा, भारत में मूविन के लिए विशाल अवसर उत्पन्न कर, इसे प्रभावशाली व मजबूत वितरण चैनल, उन्नत टेक्नॉलॉजी प्रदान करने और वैश्विक सर्वश्रेष्ठ विधियों के क्रियान्वयन के लिए अनुकूल स्थिति में ला खड़ा किया।  जेबी सिंह, डायरेक्टर, इंटरग्लोब एंटरप्राईज़ेस ने कहा, ‘‘5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था मे व्यवसायों और लॉजिस्टिक्स का मुख्य योगदान होगा,  मुझे विश्वास है कि इंटरग्लोब  लॉजिस्टिक्स में यूपीएस की 114 सालों की विशेषज्ञता इस वेंचर को सफलता की ओर ले जाएंगे।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘मूविन के सेवा  आम लोगों व प्रदर्शन पर केंद्रित ब्रांड के दृष्टिकोण पर आधारित भारत में व्यवसायों को अभूतपूर्व ग्राहक अनुभव प्रदान करने में समर्थ बनाएगा।’’ मूविन टेक्नॉलॉजी देश में कंपनियों का संपर्क तीव्रता, भरोसे और बेहतर डिजिटल कस्टमर अनुभव के साथ अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायों के साथ स्थापित करेंगे।  मूविन बी2बी ग्राहकों को हवाई और जमीनी नेटवर्क में सुगम एकीकरण प्रदान करेगा.
 वीडियो देखने के लिये आप यूट्यूब के link को खोल कर देख सकते हैं 
https://youtu.be/0EFVCl6eWR4
Pl. Like Share & subscribe 
उफ्कू अकल्तन, यूपीएस प्रेसिडेंट भारतीय उपमहाद्वीप, मिडिल ईस्ट एवं अफ्रीका ने कहा, ‘‘यूपीएस इंटरग्लोब एंटरप्राईज़ेस के साथ यह नया वेंचर लॉन्च करके हम दुनिया में मौजूद व्यापार के अवसरों से जुड़ने में समर्थ बनाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ग्राहक सर्वोपरि, लोगों के नेतृत्व, अभिनवता पर केंद्रित कार्ययोजना के साथ यूपीएस बी2बी ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने और अद्वितीय साझेदारी द्वारा अपने वैश्विक नेटवर्क का विस्तार कर रहा है, जिसमें स्वास्थ्य सेवा के समाधान शामिल हैं।’’ गुरुग्राम में अपने मुख्यालय मे मूविन आज से अपने कार्य शुरू कर रहा है, और जुलाई, 2022 से अपने कार्यों का विस्तार मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और बैंगलुरू में करेगा। इसके बाद देश के अन्य मेट्रो एवं शहरों में इस विस्तार को आगे बढ़ाया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये