केन्द्रीय मन्त्री श्री जितेन्द्र सिंह को भेट की अणुव्रत पत्रिका विशेषांक


सुनील मिश्रा नई दिल्ली : अणुव्रत अनुशास्ता षष्टिपूर्ति अभिवंदना हेतु  अणुव्रत विश्व भारती के अध्यक्ष एवं संपादक श्री संचय जैन द्वारा प्रकाशित अणुव्रत पत्रिका का जीवनशैली विशेषांक भारत सरकार के माननीय विज्ञान व प्रोधोगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान व प्रधानमत्री कार्यालय के मन्त्री डॉ. जितेन्द्र सिंह जी को अणुविभा की संगठन मन्त्री डॉ. कुसुम लुनिया ने नई दिल्ली के पृथ्वी भवन  में भेंट किया।
माननीय मन्त्री जी ने विशेषांक की विषयवस्तु, आवरण व कलेवर की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि यह विशेषांक अणुव्रत आन्दोलन के सिद्धान्तों को जन जन तक पंहुचाने में उपयोगी होगा। इस मौके पर डॉ. एम रविचन्द्रन , सचिव पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, डॉ.मृत्युंजय महापात्र,महानिदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, संयुक्त हिन्दी सलाहकार समिति के माननीय सदस्य श्री गजेन्द्र सोलंकी, शास्त्री विपिन खजुरिया, श्रीमती सरोज शर्मा, डॉ. कुसुम लुनिया, श्रीमती टी.जी. कलावती एवं एड. प्रवाण कुमार गुहराय भी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता