सेन्ट्रल काटेज इन्डस्ट्रीज़ कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने लौंच किया "लोटा शाप"

सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  
सेन्ट्रल काटेज इन्डस्ट्रीज़ कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेन्ट्रल काटेज इन्डस्ट्रीज एम्पोरियम) ने क्राफ़्ट्स म्यूज़ियम, प्रगति मैदान में एकआउटलेट "लोटा शाप" का उद्घाटन किया और इस लोटा शाप का उद्घाटन कपड़ा राज्य मंत्री दर्शन विक्रम जरदोश ने 14जून 2022 को कपड़ा सचिव यू पी सिंह, कपड़ा विशेष सचिव वी के सिंह, शान्तमनु आई ए एस विकास आयुक्त(हस्तशिल्प), अध्यक्ष सीसीआईसी राजेश सक्सेना, संयुक्त सचिव कपड़ा सोहन कुमार झा,  वरिष्ठ निदेशक क्राफ़्ट्स म्यूज़ियम कमोडोर महेन्द्र वीर सिंह नेगी, एन एम (सेवानिव्रत) प्रबंध निदेशक सीसीआईसी और मंत्रालय तथा सीसीआईसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति में "लोटा शाप" का उद्घाटन किया गया. 
शिल्प संग्रहालय के ग्रामीण प्रष्ठभूमि में स्थापित ये "लोटा शाप" भारत का पारम्परिक सार,  समकालीन शैली मे निर्मित, पारम्परिक शिल्प, बेहतरीन दस्तकारी, स्मृति चिन्ह, हस्तशिल्प, वस्त्रों के साथ सम्रध, विविध भारतीय शिल्प विरासत के कारीगरो को बढावा देता है इस प्रकार "लोटा शाप" भारत को आत्मनिर्भर बनाने मे और आजीविका की दिशा मे एक महत्वपूर्ण कदम है.

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता