क्राम्पटन ने "क्राम्पटन सिग्नेचर स्टूडियो " के उद्घाटन के साथ बिल्ट इन किचन अप्लाएन्सेज किये लांच

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : क्राम्पटन ने दिल्ली जैसे तीसरे शहर मे नये बिल्ट-इन-किचन अप्प्लायन्सेज उत्पादो को लांच किया और भविष्य मे ये उत्पाद 10 टाप मेट्रो शहरो मे लांच किये जाने हैं क्राम्पटन ने 38 माँडलो की रेन्ज़ उपभोक्ताओ की जरूरत और असुविधाओं पर शोध करने के बाद चिमनी, गैस हाब्स, बिल्ट-इन-ओवन, बिल्ट-इन-माइक्रोवेव, डिशवाशर्स लाँच किये हैं क्राम्पटन की इनोवेशन और डवलपमेन्ट टीम ने कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रिकल, एयर मैनेजमेंट, उपभोक्ताओ के अनुभव, और यूजर इन्टरफ़ेस के क्षेत्र मे अपनी विशेषग्यता का लाभ उठाया है जनता के लिये बाज़ार मे उपलब्ध उत्पाद काफ़ी आकर्षक हैं जैसे : कम शोर वाली चिमनी साइलेन्ट, खाना पकाते हुए आटो ओन और आटोक्लीन फ़ीचर्स से युक्त चिमनी, गैस हाब्स   उपभोक्ताओ की सुरक्षा के लिये फ़्लेम फ़ेलियर सेफ़्टी डिवाइस से लैस है, डिशवाशर्स बर्तनो को सुखाने के लिए टर्बो ड्राइंग टेक्नोलोज़ी के साथ मिलता है, बिल्ट-इन-ओवेन्स स्टीम प्लस टेक्नोलोज़ी-भारतीय पकवानो के साथ विदेशी मशहूर पकवान भी बना सकते हैं. उपभोक्ताओ को ब्रान्ड उत्पाद का अनुभव दिलाने के लिये क्राम्पटन सिग्नेचर स्टूडियोज का रखरखाव और अनुभवी सेल्स कन्सल्टैन्ट्स के साथ इसे खास डिज़ाइनो से तैयार किया गया है.  नितेश माथुर वाइस प्रेजिडेन्ट न्यू बिज़िनेस क्राम्पटन ने कहा कि क्राम्पटन को ग्राहकों के समझ, अलग अलग उत्पाद श्रृंखलाओ से बेहतर रिस्पोन्स मिला है प्रमुख किचन डीलर्स और ब्रान्ड्स के आउट्लेट्स के अलावा प्रीमियम एक्सक्ल्युसिव ब्रान्ड आउटलेट्स की भी स्थापना कर रहे हैं मै सिग्नेचर स्टूडियोज पार्टनर्स के साथ चैनल के अन्य पार्टनर्स का आभार जताना चाहता हूँ और मै उन्हे धन्यवाद देना चाहता हूँ कि अगले 3 सालो मे इस सेगमेन्ट के तीन दिग्गज खिलाड़ियों मे से एक बनने का लक्ष्य है और इस सेगमेन्ट मे मजबूत पकड़ बनाने के लिए तत्पर हैं. 
=Millenium Utilities Pvt. Ltd. C-150 1st Floor, Okhla, Ph -1. New Delhi 
9810162207/8287883328.

Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: