26 जुलाई 2022 को हंसराज कॉलेज की स्थापना के अमृत वर्ष का शुभारम्भ, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू होंगे मुख्य अतिथि
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :
दिल्ली युनिवर्सिटी के अन्तर्गत हन्सराज कालेज 26 जुलाई को अपने कालेज के स्थापना के अमृत महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू को मुख्य अतिथि आमन्त्रित किया है। कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रमा ने कहा कि उपराष्ट्रपति जी के अतिरिक्त दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह, हंसराज कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी एवं कोषाध्यक्ष डॉ. शिवरमन गौड़ तथा अन्य गणमान्य अतिथि इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर वर्ष भर विविध कार्यक्रमों की शुरुआत 26 जुलाई को उद्घाटन समारोह के साथ होने जा रही है। सनद रहे कि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज की स्थापना 26 जुलाई 1948 को डी.ए.वी. द्वारा की गई थी। और इसके वर्तमान परिसर का उद्घाटन देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी के कर कमलों से हुआ था।
हंसराज कॉलेज के अनेक पूर्व विद्यार्थियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में शीर्ष स्थानों पर पहुंच कर कॉलेज का नाम रौशन किया है। जिनमें केंद्रीय मंत्री किरेन रिजूजू, गुजरात के पूर्व राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली, सुपर स्टार शाहरुख़ खान, फ्लाइट लेफ्टीनेंट गुंजन सक्सेना, पद्मश्री तोमियो मिजोकामी (जापान), भारत के पूर्व सोलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रह्मण्यम सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा के अनेक अधिकारी तथा शिक्षा, सिनेमा, संस्कृति, मीडिया, राजनीति और ज्ञान-विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों के अनेक विद्वान-विशेषज्ञ शामिल हैं। हंसराज कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रमा ने बताया कि स्थापना के इस अमृत वर्ष में कॉलेज मे वर्ष भर महात्मा हंसराज स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन होगा और देश दुनिया के शीर्षस्थ विद्वानों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही पर्यारण, महिला विकास, मानव संसाधन विकास, वेलनेस और रिहैबिलिटेशन जैसे विषयों पर कॉलेज में नए केन्द्रों की स्थापना की जाएगी। हंसराज कॉलेज अपनी स्थापना के 75 वें वर्ष में योगदान को रेखांकित करते हुए 75 पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित भी करेगा।
प्राचार्य ने आगे कहा की कॉलेज के प्राध्यापकों के लिए 25 शोध परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहयोग प्रदान किया जाएगा, साथ ही कॉलेज के सभी विभागों, समितियों के सहयोग से 75 राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों, सम्मेलनों, कार्यशालाओं आदि के अतिरिक्त अनेक बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं, गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएग। इसके साथ ही इस वर्ष अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन भी प्रस्तावित है जिनमें ‘राष्ट्रीय एकता समागम’, ‘राष्ट्रीय खेल समागम’, ‘पुस्तक मेला’, ‘भारतीय भाषा सम्मेलन’ आदि का आयोजन शामिल है। इस वर्ष कॉलेज में एक आकर्षक आर्ट गैलरी के साथ कॉलेज की 75 वर्षों की यात्रा की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। अकादमिक, खेल एवं अन्य पाठ्येतर गतिविधियों की अलग-अलग श्रेणी में महात्मा हंसराज प्लेटिनम जुबिली छात्रवृति प्रदान की जाएगी।
प्राचार्या प्रो. रमा ने यह भी बताया कि इस वर्ष नए विज्ञान खंड, कैंटीन, शोध केंद्र आदि संरचनाओं का उद्घाटन के साथ ही इस कॉलेज के पुस्तकालय, सभागार, एम्फीथियेटर, प्रयोगशालाओं सहित अन्य प्रमुख संरचनाओं का नामकरण भारतीय मनीषियों के नाम पर किया गया हैं. हंसराज कॉलेज की तरफ से आयोजित पत्रकार वार्ता में कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रमा के साथ ही उप प्राचार्या अलका कक्कड़, स्थापना वर्ष कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. शैलू सिंह तथा मीडिया एवं प्रकाशन समिति के समन्वयक डॉ. विजय कुमार मिश्र भी उपस्थित थे।