इलेक्ट्रोलक्स ने भारतीय कंज्यूमर ड्यूरेबल बाज़ार मे लांच किया पहला एक्स्पीरिएन्स सेन्टर

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भारत मे ग्लोबल अप्लाएन्स मे अग्रणी इलेक्ट्रोलक्स कम्पनी ने दिल्ली मे एक पहला एक्स्पीरिएन्स सेन्टर खोलने की घोषणा की.  भारत मे बढती आय और होम अप्लाएन्सेस की बढती लोकप्रियता से कन्ज्यूमर ड्यूरेबल उद्योग मे लगातार वृद्धि की उम्मीद है और इस मांग को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रोलक्स रेफ़्रिजरेशन,  फ़ैब्रिक केयर, वाशर एन्ड ड्रायर,  एयर प्योरिफ़िकेशन एंड कडीशनिन्ग, डिशवाशिन्ग,  कुकिन्ग, एवं वैक्युम क्लीनर की सम्पूर्ण श्रृंखला चरणबद्ध रूप से जुलाई से अक्तूबर 2022 तक पेश करेगा. 
इलेक्ट्रोलक्स इंडिया के कामर्शियल डायरेक्टर सुधीर पाटिल ने कहा कि भारत के विकासशील बाज़ार मे हमारा ये एक्स्पीरिएन्स सेन्टर व्यवसायिक योजनाओं की ओर पहला कदम है इलेक्ट्रोलक्स उपभोक्ताओ की जरूरतो को पूरा करने के लिए गुणवत्ता समाधान के साथ जीवन का बेहतर अनुभव प्रदान करता है. 
इलेक्ट्रोलक्स ने एक गैरलाभकारी सन्गठन प्लैनेट वाटर से साझेदारी करके समाज के 3600 बच्चों और सदस्यों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति और शिक्षा कार्यक्रम भी सुनिश्चित करेन्गे. इस ग्लोबल कम्पनी का उद्देश्य सन 2050 तक अपनी वैल्यू श्रृंखला को जलवायु के प्रति न्यूट्रल बनाना है और अक्षय ऊर्जा का उपयोग कर सम्पूर्ण कार्य मे ऊर्जा और अन्य संसाधनों को ओप्टिमाइज कर पर्यावरण पर कम्पनी के प्रभाव को कम करते जाना है. इलेक्ट्रोलक्स के ज़ीरो वेस्ट लैन्डफ़िल कार्यक्रम से निर्माण स्थलो पर 97% से ज्यादा वेस्ट का दोबारा इस्तेमाल मे मदद मिली अभी भारत सभी एयर कन्डीशनर ओईएम पार्टनर द्वारा बनाए जा रहे हैं शेष सभी उत्पादो का आयात पोलैंड, जर्मनी,  थाइलैन्ड मे कम्पनी के निर्माण संयन्त्रो से किया जाएगा.

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता