हैल्थ एवं फिटनेस उद्योग का भारतीयकरण हेतु होमग्रोन प्रोटीन ब्रांड द्वारा "फिट एएफ का प्रमोचन"

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : "फिट एएफ" ने भारतीय हैल्थ एवं फिटनेस उद्योग में अपने चुनिंदा और विशेष उत्पादों के साथ भारतीय बाजार में व्हे प्रोटीन का उत्पाद पोर्टफोलियो पेश किया है।इसका डायरेक्ट टू कंज़्यूमर (डी2सी) ब्रांड का निर्माण एवं पैकेजिंग हैदराबाद में होने के कारण यह ग्राहकों के लिए भारत में स्थानीय स्तर पर बनाए जाने वाले चुनिंदा प्रोटीन ब्रांड्स में से एक है। कंपनी ने वर्ष 2021 में अपने व्यवसाय की शुरुवात की थी. श्री अमन ललवानी, चीफ एग्ज़िक्यूटिव ऑफिसर एवं डायरेक्टर, फिटराईड लैब्स प्राईवेट लिमिटेड ने कहा, ‘‘लोगों की धारणा है कि पोषणयुक्त खाना स्वादिष्ट नहीं होता। लेकिन, फिट एएफ में, हमारा उद्देश्य स्वाद व पोषण का संतुलन बनाए रखते हुए भारतीय फिटनेस उद्योग को नए आयामों पर ले जाना और हर दिन बेहतर व सेहतमंद विकल्प चुनकर हर भारतीय चुस्त बनाना है।’’ फिट एएफ पैरेंट कंपनी फिटराईड लैब्स प्राईवेट लिमिटेड के तहत काम करते हुए अमन ललवानी कहते हैं, जो कंपनी की क्रियान्वयन एवं इनोवेशन की स्ट्रेट्जी का नेतृत्व करते हैं। भारत में फिटनेस और सप्लीमेंट उद्योग में मौजूद कमी के अवसर को देखा और नए जीवनशैली एवं विकल्पों को बढ़ाने के उद्देश्य से एक क्रांतिकारी प्रभाव की पहल की।  खाना बनाने और खाने में आसान, फिट एएफ का व्हे प्रोटीन लगातार बढ़ते स्वाद के पोर्टफोलियो के साथ अगले तीन सालों में फिटनेस एवं वैलनेस प्रेमियों की चहेती पसंद बनना चाहता है। यह स्टार्टअप 2025 तक 1300 करोड़ रु. के भारतीय स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन बाजार में 3 प्रतिशत का हिस्सा प्राप्त करना चाहता है, जो एक अनुमान के मुताबिक 2023 तक 2000 करोड़ रु. और 2025 तक 3000 करोड़ रु. तक पहुंच जाएगा। मौजूदा समय में देश में बना व्हे प्रोटीन ब्रांड रिच चॉकलेट, केसर बादाम, अल्फॉन्सो मैंगो, रोज़ मिल्क और फ्रेंच वैनिला स्वादों में आता है, जो कंपनी की वेबसाईट getfitaf.in पर उपलब्ध हैं। तीव्र आपूर्ति करने वाले ई-कॉमर्स बाजारों में पहुंच का विस्तार करने के उद्देश्य से फिट एएफ दक्षिण भारत से शुरू करके अपना खुद का ऑफलाईन वितरण नेटवर्क स्थापित कर रहा है, जो पूरे देश में विस्तृत होकर लोगों को मल्टी-चैनल स्ट्रेट्जी द्वारा बेहतर गुणवत्ता एवं उत्तम मूल्य प्रस्ताव प्रदान करेगा।

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये