विश्व की प्रसिध्द अयोध्या की रामलीला मे दिखाई देंगी बालीवुड की मशहूर हस्तियाँ

सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  अयोध्या की रामलीला का आयोजन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी, संस्कृति और पर्यटन मन्त्री जयवीर सिंह,  रामलीला के मुख्य संरक्षक प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के सहयोग से होता है विश्व की सबसे बड़ी अयोध्या की रामलीला को लाइव टेलीकास्ट, दूरदर्शन, सैटलाइट चैनल, सोशल मीडिया, यूट्यूब के द्वारा सन 2020 मे 16 करोड़ और 2021 मे 22 करोड़ लोगों के द्वारा देखा गया है इस रामलीला मे राहुल भूचरे (राम) की भूमिका मे,  दीक्षा रैना (सीता) की भूमिका मे और फ़िल्म स्टार विन्दु दारा सिंह (हनुमान) की भूमिका निभा रहे हैं.  इनके अलावा गिरज़ा शंकर, भाग्यश्री,  राकेश बेदी, रज़ा मुराद, गुफ़ी पेन्टल और बालीवुड की कई बडी हस्तियाँ इस रामलीला मे भूमिका अदा कर रही हैं. 
अयोध्या की रामलीला मे क्रिएटिव डायरेक्टर व जनरल सेक्रेटरी शुभम मलिक ने बताया कि रामलीला मे इस बार 1600 फ़ुट का LED सेट तैयार किया गया है. रामलीला कमेटी के फ़ाउन्डर अध्यक्ष सुभाष मलिक (बाबी) ने बताया कि इस रामलीला का तीसरा संस्करण  25 सितम्बर से 5 अक्तूबर 2022 तक लाइव दिखाई जाएगी शाम 7.00 बजे से रात 10 बजे तक दूरफ़र्शन पर देखा जा सकता है.  
रवि किशन (केवट),  विन्दु दारा सिंह (हनुमान),  गजेन्द्र चौहान (राजा जनक),  शाहबाज़ खान (रावण),  गुफ़ी पेन्टल (नारद मुनि), गिरज़ा शंकर (दशरथ),  उपासना सिंह (कैकेयी),  दीक्षा रैना (सीता), राहुल भूचर (राम),  रज़ा मुराद (महर्षि विश्वामित्र),  की भूमिका निभाएन्गे. 
अयोध्या रामलीला कमेटी के चेयरमैन राकेश बिन्दल, वाइस चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, कैप्टन राज माथुर, अनुज अग्रवाल, वाइस चेयरमैन पवन वत्स,  संरक्षक सत प्रकाश राणा, उपाध्यक्ष दीपक भागचन्दानी ने  बताया कि खुशी की बात है कि भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या मे इस रामलीला का आयोजन हो रहा है.

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता