सिल्क मार्क एक्स्पो 2022 का वस्त्र एवं रेल राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन


सुनील मिश्रा नई दिल्ली : 
दिल्ली मे आगा खाँ हाल, भगवान दास रोड पर "सिल्क मार्क एक्स्पो 2022" का आयोजन किया जा है 
सिल्क मार्क एक्स्पो का उद्घाटन दर्शना विक्रम जरदोश केन्द्रीय वस्त्र व रेल राज्य मन्त्री भारत सरकार द्वारा किया गया इस अवसर पर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ( भा. प्र.से.) सचिव वस्त्र मंत्रालय, राजित रंजन ओखन्डियार (भा.व. से), (मु.क.अ.), सदस्य सचिव, केन्द्रीय रेशम बोर्ड, भारत सरकार भी उपस्थित रहे. 
भारतीय रेशम और वस्त्र के एक वैश्विक शिखर पर होने के अवसर पर केन्द्रीय रेशम बोर्ड ने एक नई व्यवस्था शुरू की है इस दिशा में सिल्क मार्क आर्गनाइज़ेशन आफ़ इंडिया द्वारा केन्द्रीय रेशम बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सोसाइटी के माध्यम से "सिल्क मार्क" की योजना बनाई गई है "सिल्क मार्क" शुद्ध रेशम का एक गुणवत्ता आश्वासन लेवल है इस लेवल का यही मतलब होगा कि धागे, साडी, परिधान सामग्री, मेडअप, और अन्य रेशम सामग्री 100% प्राक्रतिक रेशम से बने हैं. इसका उद्देश्य देश और विदेशों मे रेशम का सामान्य प्रचार और भारतीय रेशम के ब्रान्ड का निर्माण करना है. सिल्क मार्क आर्गनाइजेशन आफ़ इंडिया रेशम गुणवत्ता मुहिम रेशम बिरादरी मे शुद्धता की गारंटी का नेतृत्व कर रहा है सिल्क मार्क एक्स्पो 22 अगस्त 2022 से लेकर 28 अगस्त 2022. तक चलने वाले एक्स्पो मे 12 राज्यों से 39 प्रदर्शको ने अपने स्टाल लगाए हैं

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता