दिल्ली सरकार के विधायक और वक्फ़ बोर्ड के चेयरमैन घोषित बीसी पर 23 मुकदमे,


सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 10 अगस्त। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को पद से बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि अमानतुल्लाह खान के विधायक रहते हुए वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार करने, बीसी घोषित अमानतुल्लाह खान पर 23 अपराधिक मामले दर्ज होने के बावजूद, दिल्ली वक्फ बोर्ड की जमीनों पर अवैध रुप से कब्जा करके उन्हें बेचने, अपने 33 करीबियों को कानून ताक पर रखकर दिल्ली वक्फ बोर्ड में नौकरी देने, अपने खिलाफ गवाही देने वालों को धमकाकर सबूतों को मिटाने का काम करके अमानतुल्लाह खान ने अध्यक्ष पद का गलत इस्तेमाल किया है उनके गुनाहों की एक लंबी फेहरिस्त को देखते हुए उनके विरूद्ध एसीबी ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर अमानतुल्लाह खान को उनके पद बर्खास्त और निष्पक्ष जांच के लिए उन्हें पद से हटाने की सिफारिश की है
आदेश गुप्ता ने कहा कि इन सभी अपराधों के बावजूद अमानतुल्लाह खान को केजरीवाल ने नहीं हटाया क्योंकि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के नाते अल्पसंख्यकों की सहायता करने की जगह वे आम आदमी पार्टी के लिए काम करते है। आज उनके खिलाफ एसीबी ने जब जांच शुरु किया है तो उसमें एसीबी ने यह चिंता जताई है कि अमानतुल्ला खान की आपराधिक प्रवृति उनके खिलाफ मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच में बाधा डाल रही है। इसलिए उन्होंने उपराज्यपाल सचिवालय को पत्र लिखकर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से बर्खास्त करने की मांग की है। श्री आदेश गुप्ता ने बताया कि वक्फ बोर्ड के बैंक खातों में वित्तीय गड़बड़ी, वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में किरायेदारी के निर्माण, वाहनों की खरीद में भ्रष्टाचार और 33 की अवैध नियुक्ति से संबंधित मामले में जांच के निष्कर्ष तक दिल्ली वक्फ बोर्ड में सेवा नियमों का उल्लंघन करने वाले कर्मियों सहित उन्हें पद से हटाने की मांग की है और  दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन कर्मियों से दुर्व्यवहार करने, इतना ही नहीं अपने खिलाफ गवाही दे रहे गवाहों को डरा धमकाकर उनके घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज हटाने का काम कर रहे हैं। जो केजरीवाल के विधायकों का असली चेहरा और गुंडागर्दी है। चाहे वह जलबोर्ड हो, परिवहन विभाग हो, स्वास्थ्य विभाग हो या फिर अन्य कोई भी विभाग, सबको केजरीवाल ने भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर सिर्फ दिल्ली को लूटने का काम किया है।

Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: