लव कुश रामलीला मे आयेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :
ऐतिहासिक लाल किला ग्राउंड में आयोजित विश्व विख्यात लव कुश रामलीला का अवलोकन करने इस वर्ष हरियाणा के चीफ मिनिस्टर मनोहर लाल खट्टर आयेंगे। लव कुश रामलीला के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के साथ कमेटी का शिष्टमंडल श्री खट्टर से मिला और उन्हे प्रभु श्री राम की लीला का मंचन देखने लव कुश ग्राउंड आने का आमंत्रण दिया।
चीफ मिनिस्टर श्री खट्टर ने लीला कमेटी का न्यौता स्वीकार करते हुए कहा कि मुझे प्रसन्नता हैं कि लव कुश राम लीला कमेटी के यंग जेनरेशन को प्रभु श्री राम की लीला के साथ जोड़ने के उद्देश्य से लीला मंचन में लेटेस्ट डिजीटल तकनीक, कंप्यूटर ग्राफिक्स , एलईडी स्क्रीन, युक्त मंच पर मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन सितारों के साथ रामलीला का मंचित करती है, यहीं वजह है इस लीला में युवा वर्ग खींचा चला आता है। श्री खट्टर ने लीला कमेटी के शिष्टमंडल को आश्वाशन दिया कि वह अपने कुछ सहयोगियों के साथ लीला मंचन देखने अवश्य आएंगे।
इस अवसर पर लव कुश लीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के साथ सिनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन, राजन चोपड़ा, कोषाअध्यक्ष अंकुर गोयल ने श्री खट्टर को शक्ति की प्रतीक हनुमान जी की गदा और लव कुश रामलीला कमेटी की स्मारिका भेंट की।