"IndiaKiChalPadi" मारुति सुजुकी ने भारत मे पेश की ऑल-नयू अल्टो के10(K10)
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : आज मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने गर्व, भरोसे और विश्वसनीयता की प्रतीक ऑल-न्यू अल्टो के10 अब एक नए डिज़ाईन, ज्यादा विशाल इंटीरियर, बेहतर परफॉर्मेंस और अनेक कम्फर्ट जैसे सुरक्षा, सुविधा और कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ पेश की। मारुति ने के10 22 सालों बाद टैगलाईन
#IndiaKiChalPadi नई स्टाईल मे उतारी है
ऑल-न्यू अल्टो के10 ज्यादा शक्तिशाली एवं प्रभावशाली नैक्स्ट जनरेशन के-सीरीज़ 1.0 लीटर ड्युअल जेट, ड्युअल वीवीटी इंजन, विशाल केबिन,
आधुनिक विशेषताओं, समकालीन डिज़ाईन और भरोसेमंद मैन्योवरेबिलिटी के साथ विभिन्न जरूरतों को बहुत आसानी से पूरा करती है।
ऑल-न्यू अल्टो के10 प्रस्तुत करते हुए श्री हिसाशी ताकेउची, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘पिछले कई सालों में अल्टो हर नए अपग्रेड से आईकोनिक ब्रांड का प्रमाण बन गई. और अपने नए डिज़ाईन, आधुनिक टेक एवं सुरक्षा विशेषताओं, विशाल इंटीरियर और नैक्स्ट जनरेशन के के-सीरीज़ 1.0 लीटर इंजन के साथ तैयार है। ऑल-न्यू अल्टो के10 विश्वसनीय हैचबैक डिज़ाईन, नए पेपी हेडलैंप्स और डाईनैमिक हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, रियर फेशिया एवं साईड बॉडी
नए एवं ट्रेंडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप्स, नए फुल व्हील कवर्स के साथ बड़े आर13 व्हील्स, विशाल इंटीरियर, सेंटर फोकस्ड डैशबोर्ड डिज़ाईन, फ्लोटिंग ऑडियो यूनिट और प्रीमियम एक्सेंचुएशन।ऌ
आईपी से दरवाजों तक रैप अराउंड एवं सुगम फ्लो, ताकि इंटीरियर ज्यादा चौड़ा और विशाल स्पेस मे उपलब्ध है।
ऑल-न्यू अल्टो के10 49kW(66.62PS) @5500rpm पॉवर और
89Nm@3500rpm टॉर्क, 24.90(AGS), 24.39(MT) किलोमीटर/लीटर की बेहतरीन फ्यूल एफिशियंसी प्रदान करतीऌ है। इसमे 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (एजीएस) और ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्धता के साथ एजीएस ट्रांसमिशन ग्राहकों को ड्राईविंग की सुविधा प्रदान करता है ऑल-न्यू अल्टो के10 में निम्नलिखित खूबियाँ हैं -
ड्युअल एयरबैग्स
इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस)
प्रि-टेंशनर एवं फोर्स लिमिटर फ्रंट सीट बेल्ट
रिवर्स पार्किंग सेंसर
स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक एवं हाई-स्पीड अलर्ट आदि।
ऑल-न्यू अल्टो के10 - कलर्स एवं पर्सनलाईज़ेशन और ऑल-न्यू अल्टो के10 3 नए कलर्स - सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड के साथ 6 कलर्स में उपलब्ध होगी। इस पैकेज की मुख्य एक्सेसरीज़ में फ्रंट और रियर स्किड प्लेट - कलर एक्सेंट, व्हील आर्च क्लैडिंग, बॉडी साईड मोल्डिंग - ब्लैक डोर वाईज़र - स्मोक ग्रे, ओआरवीएम कवर आदि हैं।
ग्लिंटो - यह एक्सेसरी पैकेज़ प्रीमियम लुक के लिए ग्लिंट और ग्लैम का निर्माण करता है।
ऑल-न्यू अल्टो के10 की तकनीकी विशेषताएंः
लंबाई (मिमी में) 3530 अधिकतम टॉर्क(Nm@rpm)
89Nm@3500rpm ऊँचाई (मिमी में) (खाली)
1520 अधिकतम पॉवर ++(kW@rpm) 49kW (66.62PS)@5500rpm चौड़ाई (मिमी में) 1490
फ्यूल एफिशियंसी * (Km/l) 24.39 (MT) 24.90 (AGS)++ [1kW = 1.35962 PS]
ऑल-न्यू अल्टो के10 का मूल्य (एक्स-शोरूम दिल्ली भारतीय रु. मे)