ग्रह मंत्रालय द्वारा दिल्ली नगर निगम का एकीकरण करके वार्डो की संख्या 250 करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत :



सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 11 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने गृह मंत्रालय द्वारा नगर निगम एकीकरण के लिए वार्डो की संख्या को 250 करने और अनुसूचित जाति के लिए 42 सीटों को रिजर्व करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है पिछले 15 साल काम करने के बाद हम और दोहरी ऊर्जा के साथ काम करेंगे।
अब अधिकतर मामलो में अधिकार केंद्र सरकार के पास होंगे। केजरीवाल ने निगम को पंगु बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। निगम का फंड को रोक लिया और निगम कर्मचारियों को वेतन तक के पैसे नहीं दिये उन्होंने कहा कि निगम के हक के पैसों को केजरीवाल सरकार ने अपने झूठे प्रचार में लुटा दिया हिसाब माँगने पर आज तक हिसाब नहीं दिया कि आखिर निगम के हक के वे पैसे गए कहाँ? 
गठित समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि एकीकरण के बाद दिल्ली में विकास की गाड़ी दोगुनी रफ्तार के साथ दौड़ेगी और निगम कर्मचारियों के भी वेतन सम्बंधित सभी परेशानियां जो केजरीवाल सरकार की राजनैतिक द्वेष से पैदा हो गई थी, वह भी खत्म हो जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये