नामधारी समाज ने दिल्ली में "भारतीय स्वतंत्रता स्मारक" बनाने की उठाई माँग
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :
दिल्ली के इंडिया गेट पर शहीद स्मारक बनाने की मांग को लेकर के नामधारी समाज के लोगों ने आज अपना वक्तव्य रखा. इस मौके पर नामधारी समाज के लोगों की मुख्य संयोजक प्रीति सिंह ने कहा कि हम पिछले 7 सालों से सरकार से मांग कर रहे हैं
कि सरकार देश के उन स्वतंत्रता सेनानियों को उचित सम्मान देते हुए उनके लिए एक शहीद स्मारक बनाई। जिससे शहीदों को सही सम्मान मिल सके जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। ऐसे हजारो स्वतंत्रता सेनानी है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी लेकिन उन्हें अभी कोई नहीं जान पाया है ।हम चाहते हैं कि सरकार उन सभी शहीदों के नाम का स्मारक बनाये ।सरकार एक ऐसा भव्य स्वतंत्रता शहीद स्मारक बनाये जिस पर उन सभी शहीदों के नाम अंकित हो जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राण अर्पित कर दिए। एक ऐसा विशाल शहीद स्मारक बनाए जो एक मिसाल बन सके। इस कार्यक्रम में में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.