गोवंश की रक्षा एवं वर्धन करना हमारा राष्ट्रीय कर्त्तव्य – साध्वी कालिंदी भारती

सुनील मिश्रा नोएडा : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा सेक्टर-43, छलेरा, नोएडा, उत्तर प्रदेश में श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस साध्वी कांलिदी भारती जी ने कहा कि गौ की रक्षा व संवर्धन के लिए स्वयं परमात्मा इस
 धरती पर आते, वैदिक काल से मानव जीवन का आधार यज्ञ, दान व तप को माना गया है। यदि गहराई से विचार किया जाए तो इन सब का आधार सिर्फ गौ ही है। यदि भारतीय संस्कृति की व्याख्या संक्षेप में करनी हो तो यह गौ रूप है। गौ जैसा परोपकारी जीव हमें मेहनत व शांत जीवन जीने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कथा के दौरान कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गौवंश के साथ प्रेम करके समस्त मानव जाति को गौ प्रति उदार बनने की प्रेरणा प्रदान की है। यह हमारा राष्ट्रीय कर्त्तव्य बनता है कि हम गोवंश का वर्धन करे और भारतीय गायों की रक्षा करें।
ठा.धीरेंद्र सिहँ जी मा.विधायक जेवर विधानसभा,केप्टन विकास गुप्ता जी मा.राज्य मँत्री उत्तर प्रदेश सरकार,डा.विजय सिहँ चौहान मुख्य यजमान, मानसिहँ. चौहान, करतार सिहँ चौहान, मुकुल वाजपेई मीडिया प्रभारी, सँजय चौहान, राज कुमार चौधरी,चेतन चौहान, योगेन्द्र चौहान, रामबीर शर्मा, सीता राम लाला आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये