सेवी संस्थापक, अध्यक्ष और क्रेडाई के पूर्व अध्यक्ष जक्षय शाह बने भारतीय गुणवत्ता परिषद के नये अध्यक्ष

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : 
भारत में सेवी समूह के संस्थापक, अध्यक्ष और क्रेडाई के पूर्व अध्यक्ष जक्षय शाह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 अक्तूबर 2022 से अगले तीन वर्षो के लिए भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI)  के नये अध्यक्ष के रूप में चुना है जक्षय शाह ने 1996 मे सेवी की स्थापना की और निज़ी रियल एस्टेट डवलपर का शीर्ष निकाय क्रेडाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं और फ़ार्मेसी एस्केलेटर के सलाहकार भी हैं जो एक लाख से अधिक दवा और स्वास्थ्य उत्पाद प्रदान करता है.  भारत में उद्योग विभाग,  वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, सी आई आई, फ़िक्की,  एसोचेम जैसे उद्योग संघॊ द्वारा संयुक्त रूप से एक कैबिनेट के माध्यम से क्यू सी आई की स्थापना की गई है क्यूसीआई परीक्षण, निरीक्षण,  प्रमाणन निकायो के राष्ट्रीय मान्यता के माध्यम से गुणवत्ता संवर्धन का कार्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करता है आज क्यूसीआई भारत की 1अरब से अधिक लोगो की गुणवत्ता की आकांक्षा को पूरा करने वाला एक उत्कृष्ट संगठन बन गया है.
जक्षय शाह ने प्रधान मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व अध्यक्ष आदिल जेनुलभाई द्वारा क्यूसीआई मे किये गये उल्लेखनीय कार्यकाल को मैं बधाई देता हूँ उनके द्वारा किये गये विकास और पैमाने को पूरी तन्मयता से आगे बढाउन्गा मुझे विश्वास है कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने मे क्यूसीआई की महत्वपूर्ण भूमिका होगी जो मेड इन इंडिया और दुनिया के लिए आवश्यक है.

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता