दिल्ली हाट मे "स्फ़ूर्ति मेले" का एमएसएमई राज्यमन्त्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने किया उद्घाटन


सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  भारत की राजधानी दिल्ली के आईएन ए स्थित दिल्ली हाट में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 1अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक "स्फ़ूर्ति मेला" का आयोजन किया जा रहा है इस मेले का उद्घाटन केन्द्रीय एमएसएमई राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने किया.  इस भव्य उत्सव मे एमएसएमई के सचिव बी बी स्वैन भी मौजूद थे राज्य मंत्री ने कहा कि आज इस मेले में देश भर के 28 राज्यों के लगभग 100 कारीगर भाग ले रहे हैं और कई राज्यों से आये सभी कारीगरो से हमने उनके उत्पादो के सम्बन्ध मे बातचीत भी की.
"स्फ़ूर्ति मेला"  स्फ़ूर्ति क्लस्टरो के पारम्परिक उत्पादो की एक राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी है. 
केन्द्रीय एमएसएमई राज्यमन्त्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि हम ऐसी सम्रध और विविध पारम्परिक कला और संस्कृतिक वाले देश के नागरिक हैं इस स्फ़ूर्ति मेले का उद्देश्य देश भर के पारम्परिक उत्पादो को बढावा देना और कारीगरो को विपणन तथा बिक्री के रास्ते प्रदान करना है. एमएसएमई मंत्रालय के सचिव बी बी स्वैन ने विश्वास व्यक्त किया कि इस मेले के दौरान कारीगरो का प्रदर्शन उन्हें उनके उत्पादो मे विविधता लाने और उनके व्यवसाय का आगे विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा इस स्फ़ूर्ति मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ भारतीय लोक नृत्य की सम्रध विरासत को आकर्षक रूप मे प्रदर्शित किया गया.

Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: