नोएडा विधायक पंकज सिंह ने दुबई मे किया मोदी 2.0 बुक लॉंच
सुनील मिश्रा नोएडा : भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दुबई में प्रसिद्धि को देखते हुए आज नोएडा विधायक श्री पंकज सिंह ने मोदी 2.0 बुक का दुबई चैप्टर का अनावरण किया।
इस बुक लॉंच में उनके साथ देश के राज्यमन्त्री आई टी और कौशल विकास श्री राजीव चंद्रशेखर भी रहे। इस कार्यक्रम को एनआईडी फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री पंकज सिंह ने कहा हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गये टैक्स रिफॉर्म्स, स्ट्रक्चर्ड रिफॉर्म्स द्वारा आज भारत विश्व का पाँचवा लार्जेस्ट इकॉनमी हो गया है। जहां बहुत सी एजेंसी मानती थी कि हमारा देश बहुत पिछड़ा हुआ था और डेवलपिंग से भी नीचे वाली श्रेणी में मानते थे आज उन्हीं एजेंसियों ने मोदी जी को वर्ल्ड का सबसे बड़ा लीडर और देश को सबसे तेज आगे बढ़ने वाले देशों में रखा है। कार्यक्रम में एचएच शेख मोहम्मद बिन जुमा अल मकतूम चेयरमैन एमबीएम ग्रुप, डॉ अमन पूरी डॉ एसपी सिंह ओबरॉय और NID के फ़ाउंडर्स भी रहे। इसके साथ ही नोएडा विधायक दुबई में दिवाली मिलन समारोह में भी शामिल हुए जिसको आईपीएफ़, इण्डियन पीपल फ़ॉर्म, उत्तर प्रदेश कौंसिल द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी को धन्यवाद दिया जिनके द्वारा आज भारत में अयोध्या में पूरे धूम धाम से दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है साथ ही गिनीज़ बुक रिकॉर्ड में सबसे ज़ायदा दीपक भी जलाने का रिकॉर्ड बनाया ।
कार्यक्रम को आईपीएफ़ के अध्यक्ष जितेंद्र वैद्य, राजीव रंजन सिंग, राम गौतम आदि लोगो द्वारा आयोजित किया गया।