वाप्कोस -एनपीसीसी मे प्रभावी प्रबंधन हेतु महत्वपूर्ण "निवारक सतर्कता सम्मेलन" का आयोजन

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : वाप्कोस और एनपीसीसी ने 4 नवम्बर को नई दिल्ली के  सीएसओआई आडिटोरियम, चाणक्यपुरी मे एक प्रभावी प्रबंधन हेतु निवारक सतर्कता सम्मेलन एवं महत्वपूर्ण उपकरण सम्मेलन का आयोजन किया गया.  केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशन मे यह सतर्कता जागरूकता सप्ताह 31अक्तूबर से 6 नवम्बर 2022 तक "एक विकसित राष्ट्र के लिये भ्रष्टाचार मुक्त भारत" विषय पर मनाया जा रहा है. इस दौरान भ्रष्टाचार के दुष्परिणामो के बारे मे जागरूकता पैदा करने के लिये विभिन्न गतिविधियों जैसे प्रमुख स्थानो पर बैनर, पोस्टर, बच्चों, कर्मचारियों के लिए कला प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस सप्ताह 2022 की थीम के अनुसार फ़रीदाबाद,  गुड़गांव मे बच्चों की पोस्टर, निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन करेगी. इस अवसर पर जल संसाधन,  नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग,  जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार मे सचिव पंकज कुमार मुख्य सचिव थे.  मुख्य प्रौद्योगिकी जाँचकर्ता सीवीसी शैलेन्द्र सिंह,  डीआईजी एवं शाखा प्रमुख/एसी -I,  सीबीआई नई दिल्ली डा. नितिन दीप ब्लग्गन ने भी सम्मेलन मे भाग लिया इनके साथ ही आर के अग्रवाल सीएमडी, पंकज कपूर निदेशक (वित्त), अनुपम चन्द्र सीवीओ, वाप्कोस एवं एनपीसीसी के वरिष्ठ अधिकारी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग,  जल शक्ति मंत्रालय के के अंतर्गत आने वाले सभी सन्गठनो के सीवीओ और वीओ भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. पंकज कुमार ने सभी सदस्यों से भ्रष्टाचार मुक्त विकसित भारत के लिये प्रधानमंत्री के द्रष्टिकोण के अनुरूप "पन्च प्राण" के पालन की अपील की.   मुख्य अतिथि ने सन्स्थानो को दिन प्रति दिन के कार्यो में पारदर्शिता को बढावा देने के लिए "कम्पेडियम ओफ़ इन्स्ट्रक्शन एंड गाइडलाइन्स-
वाप्कोस एंड एनपीसीसी"  का विमोचन किया. 
सन्जीव शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष भ्रष्टाचार विरोधी फ़ाउन्डेशन नई दिल्ली और डी आर हान्डा प्रमुख वैग्यानिक अधिकारी (सेवानिव्रत),  केन्द्रीय फ़ारेन्सिक विग्यान प्रयोगशाला नई दिल्ली द्वारा प्रेजेन्टेशन भी प्रस्तुत की गई.

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये