दिल्ली भाजपा मे बदलाव जरूरी है आम जनता महंगाई से त्रस्त है उपाय नही है पैसा निचोड़ती है भाजपा
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : भाजपा दिल्ली इकाई को दिल्ली की जनता की नब्ज़ पहचानने की अक्ल ही नही है इन्हें मीडिया द्वारा उठाये गये जनता के सवालो को गम्भीरता से नही लेना महंगा पड़ गया केवल अपनी बातों, भाषणो से जनता को जीतना चाहते थे जनता के साथ खड़े नही होते थे यही कारण बन गया .
2024 मे भी सांसद के क्षेत्र मे न जाना केवल वोट मांगना जनता को बेवकूफ समझना भाजपा की भूल है वक्त पर चोट मारना जनता अच्छी तरह जानती है
आज भारतीय जनता पार्टी हारी है तो कमजोर नेतृत्व ही उसका आधार है और जनता की आवाज को दबाना और उसे अन्डे देने वाली मुर्गी समझ कर मकानो के निर्माण पर वसूली करने वाले भाजपा पार्षदो पर दिल्ली प्रदेश भाजपा पदाधिकारियो द्वारा एवं केन्द्रीय भाजपा कार्यकारिणी नेतृत्व द्वारा कोई कार्यवाही नही करना यही सबसे बड़ा मुख्य कारण होगा केवल पद लेकर नेतागीरी करके जनता के बीच काम न करना केवल मोदी के नाम का उपयोग करके जीतना आज दिल्ली की जनता बरदाश्त नही करती भाजपा के नेता सांसद, मन्त्री, पार्षद कोई अपने क्षेत्र मे नही जाता कोई काम नही कर रहा है 2024 भी जनता के लिये काम नही करने वाले सांसदॊ के लिये मील का पत्थर साबित होगा और केवल हिन्दू, मन्दिर और धर्म को लक्ष्य बनाकर चुनाव लड़ना तो ठीक है मगर गरीब जनता की भुखमरी की नौबत लाना भी केन्द्र सरकार की ही देन होगी कमाई बन्द है और नौकरी है नही, बेगारी, बेरोज़्गारी चरमसीमा पर पहुंच चुकी है इसलिये भाजपा को 2024 से पहले जनता की आवाज़ सुनने की जरूरत है.