नोएडा में हुआ 22वीं अखिल भारतीय प्रतियोगिता "भारत को जानो प्रतियोगिता "का आयोजन

सुनील मिश्रा नोएडा : नोएडा में भारत विकास परिषद द्वारा  सेक्टर 33 के इस्कॉन मंदिर के सभागार में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता अखिल भारतीय "भारत को जानो प्रतियोगिता" का आयोजन सम्पन्न हुआ l
भारत विकास परिषद की सम्पूर्ण भारत वर्ष में लगभग 1465 शाखाएं व 66000 परिवार सदस्य हैं l पूरे भारत वर्ष  में 79 प्रान्त व 10 रीजन हैं l  भारत को जानो प्रतियोगिता  कुल पाँच चरण में पूर्ण होती है l जिसमें लगभग 9700 विध्यालयौ से 13 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।इस प्रतियोगिता की विशेषता है कि इसमें सिर्फ़ भारत के गौरवशाली एवं  वैभवशाली इतिहास और प्रगतिशील भारत से सम्बंधित प्रश्न ही पूछे जाते है.
प्रथम चरण विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता, द्वितीय चरण अन्तर विद्यालय प्रतियोगिता, तृतीय चरण प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता, चतुर्थ चरण रीजन स्तरीय प्रतियोगिता और पांचवा और अंतिम चरण होता है राष्ट्र स्तरीय अखिल भारतीय भारत को जानो प्रतियोगिता l  प्रतियोगिता का संचालन भारत को जानो के राष्ट्रीय चेयरमैन  श्री राकेश सचदेवा जी ने किया lप्रतियोगिता में 10 रीजन से कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों ने भाग लिया l 
नोएडा सांसद आदरणीय डॉ महेश शर्मा जी का विशिष्ट अतिथि के रूप में सानिध्य प्राप्त हुआ l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री महेश गुप्ता ( CMD-Kent RO) जी उपस्थित होकर इस प्रकल्प की बहुत प्रशंसा की l  भारत विकास परिषद विभिन्न प्रकल्पों के द्वारा समाज की सेवा के कार्यक्रम जिसमें प्रमुख रूप से गरीब कन्याओं का सरल सामूहिक विवाह, विकलांग / दिव्यांग जनों को निशुल्क कृत्रिम अंग लगवाना, अंगदान, देहदान, रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के द्वारा समाज की सच्ची सेवा की जा रही है l डॉ सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र फरीदाबाद, भारत विकास परिषद चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केंद्र कोटा के माध्यम से गरीब लोगों को बहुत ही कम कीमत में गंभीर रोगों का इलाज किया जाता है l इस अवसर पर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह संधू जी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री श्याम शर्मा जी,  राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुरेश जैन जी, वित्त मंत्री  CA महेश बाबू गुप्ता जी, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण शर्मा जी,  स्वागत अध्यक्ष श्री अनुज फरसैया जी, क्षेत्रीय महासचिव श्री अनुराग दुबलिश जी, चेयरमैन आयोजन समिति श्री नवीन कुमार जी, प्रांतीय अध्यक्ष श्री पंकज सक्सेना जी, प्रांतीय महासचिव श्री नरेंद्र शर्मा जी, प्रांतीय वित्त सचिव श्री विपिन अग्रवाल जी, प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती मुक्ता अग्रवाल जी, नोएडा स्वर्णिम शाखा अध्यक्ष श्री नेवैद्य शर्मा जी, सचिव श्री विनय कृष्ण चतुर्वेदी जी, कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद शर्मा जी व जिला गौतम बुद्ध नगर की समस्त टीम में नोएडा शाखा, गौतम बुद्ध शाखा, नव ऊर्जा शाखा, जानकी वल्लभ शाखा, सर्वगुण शाखा, दादरी शाखा एवं प्रान्त की कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रान्त की समस्त टीम के अथक मेहनत व परिश्रम से कार्यक्रम सफलता तक पहुंचा l

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता