भारतीय गौरव संघ द्वारा आवास के अधिकार को लेकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम पत्र लिखो अभियान की हुई शुरुआत
भारतीय गौरव संघ द्वारा नई दिल्ली राजघाट बेला बस्ती से आवास के अधिकार को लेकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम पत्र लिखो अभियान की शुरुआत हुई इस मौके पर भारतीय गौरव संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैयालाल राठौर राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र अत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अमन खान युवा तथा सचिव नासिर मिर्जा और स्थानीय निवासी हीरालाल के साथ सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर लोगों के बीच पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैयालाल राठौर ने जनता से बात करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिल्ली के हर एक झुग्गी झोपड़ी वासी को पक्का मकान देना चाहिए। यहां महत्व देने वाली बात यह है कि राज घाट के नजदीक बेला बस्ती के लोग 1910 से लगभग 100 वर्षों से यहां झुग्गियों में रह रहे हैं। और पिछले 1 वर्ष से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए लगभग पिछले 1 वर्ष से धरने पर बैठे हुए हैं। भारतीय गौरव संघ कन्हैयालाल राठौर के नेतृत्व में दिल्ली के झुग्गी वासियों के आवास के अधिकार को दिलाने के लिए एक बड़ा पत्र लिखो अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत लगभग 10 लाख पत्र माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम झुग्गी वासियों की ओर से लिखे जा रहे हैं।