Posts

Showing posts from March, 2023

DICCI के राष्ट्रीय सम्मेलन में नेशनल ब्लैक चैंबर ऑफ कॉमर्स (NBCC), USA के साथ किया समझौता

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (DICCI) अखिल भारतीय सदस्यता वाला एक चैंबर ऑफ कॉमर्स है।  यह बिना लाभ के उद्यमशीलता, क्षमता निर्माण और बाजार से संबंधित हस्तक्षेपों के माध्यम से वंचित समुदायों - अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के सामाजिक- आर्थिक विकास में संलग्न एक उद्योग-आधारित और प्रबंधित संगठन है। DICCI पिछले 18 वर्षों में समावेशी विकास का प्रबल समर्थक रहा है आजादी का अमृत महोत्सव एजेंडे में समान विचारधारा वाले संगठनों के साथ सीमा पार साझेदारी बनाना और पोषण करना है। DICCI का नेतृत्व G20 प्रक्रिया की विविधता और समावेशिता पर B20 एक्शन ग्रुप में सक्रिय रूप से शामिल रहा है उपकरण या नीतिगत पहलों में वह 'आपूर्तिकर्ता विविधता'। यह आर्थिक गतिविधियों और विकास के विस्तार की ओर ले जाता है, धन पैदा करता है और छोटे व्यवसायों में रोजगार भी पैदा करता है।  फ्रेडरिक एंडरसन, कॉर्पोरेट और अंतर्राष्ट्रीय संबंध निदेशक एनबीसीसी के नेतृत्व में एनबीसीसी, यूएसए के एक 7-सदस्यीय व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने डीआईसीसीआई राष्ट्रीय सम्मेलन मे देश ...

कंपनियों में वर्कप्लेस पर यौन उत्पीड़न रोकने के लिए पोश एक्ट लागू करना वक्त की पुकार -स्वाति मालीवाल, अध्यक्ष दिल्ली महिला आयोग

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : आज नई दिल्ली मे एयरोसिटी के अलोफ़्ट होटल मे कौशल विकास और प्रशिक्षण (CSDT) की पहल के केंद्र “नो मीन्स नो” की ओर  से पॉश कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर पिंकी आनंद  ने किया। उन्होंने कहा कि वर्कप्लेस में महिलाओं को सुरक्षित रखने और यौन उत्पीड़न रोकने के लिए पोश एक्ट का लागू करना बहुत जरूरी है। गौरतलब है कि देश में वर्कप्लेस पर महिलाओं का यौन उत्पीाड़न रोकने के लिए 2013 में कानून बनाया गया था। इसे पोश एक्ट (प्रिवेंशन ऑफ सेक्सुअल हैरेसमेंट) कहा जाता है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने इस कार्यक्रम में कई प्रमुख वक्ताओं के साथ टेक्निकल सेशन की अध्यक्षता की  , कॉरपोरेट वर्ल्ड में सेक्स उत्पीड़न निषेध अधिनियम (पॉश एक्ट) को लागू करने पर जोर दिया। महिलाओं को यौन उत्पीड़न से निपटने का प्रशिक्षण देना चाहिए। उन्होंने “नो मीन्स नो” के कॉन्क्लेव का आयोजन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने इस कॉन्क्लेव में शामिल होने वाले सभी प्रतिनिधियों को बधाई दी। “नो मीन्स नो” के संस्थापक श्री विशाल भसीन ने कहा कि सेक्स उत्पीड...

श्रम शक्ति भवन के सामने ईपीएस 95 पेंशनरों ने किया मूक धरना प्रदर्शन , अध्यक्ष कमांडर राऊत के साथ सैकड़ों पेंशनभोगी हुए गिरफ्तार

सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  ईपीएस 95 संघर्ष समिति ने 2अप्रैल से देश के सभी सांसदों के घरों के सामने उनके क्षेत्रो के लोग श्रंखला अनशन कर हर रोज धरना देने का फ़ैसला किया है. न्यूनतम 7500/- रुपये मासिक पेंशन एवं महंगाई भत्ता, मेडीकल सुविधा, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार बिना किसी भेदभाव के  उच्च पेंशन का लाभ व नॉन EPS सेवा निवृत कर्मचारियों को स्कीम के दायरे में लाकर  5000/- रुपये प्रति माह पेंशन आदि मांगों को लेकर आज दिल्ली में श्रमशक्ति भवन के सामने EPS 95 पेंशनर्स ने मौन रहकर  धरना प्रदर्शन किया राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC)  के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशो राऊत के मार्गदर्शन में यह आन्दोलन संपन्न हुआ. ईपीएस 95 पेंशनरों ने  सरकार को नोटिस के अनुसार 27 तारीख को  CBT मीटिंग में  पेंशनरों का मुद्दा हल नही होने और CBT की मीटिंग में EPS 95 पेंशनर्स के हित में कोई निर्णय नहीं होने से इसलिए EPS पेंशनर्स ने किया श्रम शक्ति भवन के सामने सैकड़ों की संख्या में सहभागी होकर  धरना प्रदर्शन किया l धरने के दौरान ईपीएस 95 पेंशनरों द्वारा पुलिस कार्यवाई मे सहयोग...

स्वयं (Svayam) ने नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NHFDC) के‌ साथ की विशेष साझेदारी

  सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  असक्षम लोगों के आत्मसम्मान और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए स्वयं संगठन ने नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NHFDC) के‌ साथ सुगम्य पारिवारिक शौचालय (AFT) के‌ लिए‌ एक विशेष साझेदारी की है. इस‌ कार्यक्रम का उद्घाटन 27 मार्च, 2023 को दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटैट सेंटर में किया गया. कार्यक्रम में श्रीमती सावित्री देवी जिंदल,  अध्यक्ष जिंदल समूह, श्रीमती आरती जिंदल, सुश्री स्मिनु जिंदल, स्वयं फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष और जिंदल साव लिमिटेड की प्रबंध निदेशक, श्री राजेश अग्रवाल, सचिव, दिव्यांगजन विभाग, समाज कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ डीएन शर्मा, एनएचएफडीसी फाउंडेशन के ट्रस्टी, डॉ एससीएल गुप्ता, एनएचएफडीसी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष और अर्जन बत्रा मौजूद थे. देश के प्रथम सर्वसमावेशी संगठन स्वयं ने न‌ई दिल्ली के कनॉट प्लेस, लाल किला, दिल्ली विश्वविद्यालय के परिसर जैसे इलाकों में 28 मार्च, 2023 से लेकर 03 अप्रैल, 2023 तक नुक्कड़ नाटकों के आयोजन का फ़ैसला करते हुए नई दिल्ली‌ के‌ विभिन्न इलाकों के अलावा गुरुग्राम में भी नुक्कड़ नाटकों क...

डॉ. बासु आई हॉस्पिटल की "आइसोटीन हर्बल आई ड्रॉप्स" मोतियाबिंद इलाज़ मे पाई गई प्रभावी

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : आंखों के इलाज में ‘डॉ. बासु आई हॉस्पिटल’ ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश के प्रोफेसर यामिनी द्वारा आइसोटीन हर्बल आई ड्रॉप्स के पूर्वव्यापी अवलोकन अध्ययन के बाद बताया कि आई ड्रॉप मोतियाबिंद की वजह से देखने मे तकलीफ़ के उपचार में काफी फायदेमंद होती है। 2017 से 2019 के बीच इलाज किए गए 308 मोतियाबिंद मरीजों पर शोध से मिले नतीजे बताते हैं कि उपचार के दौरान आइसोटीन के इस्तेमाल से मरीजों की दूर की नज़र (अनकरेक्टेड डिस्टेंस विजुअल एक्यूटी) और निकट दृष्टि दोष (अनकरेक्टेड नियर विजुअल एक्यूटी) में महत्वपूर्ण सुधार नज़र आया। अध्ययन के दौरान, मरीज़ों को उनकी स्थिति की गंभीरता के आधार पर चार समूहों में विभाजित किया गया था। समूह 1 में चश्मे की कम पावर विजन वाले मरीज़ शामिल थे, समूह 2 में 6/18 तक विजन वाले मरीज़ थे, समूह 3  में शामिल मरीजों का विजन 6/60 तक थाऔर समूह 4 में वे मरीज़ शामिल थे जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के वर्गीकरण के अनुसार दृष्टिहीन थे।  अध्ययन से पता चला कि तीन महीने तक आइसोटीन आई ड्रॉप के इस्तेमाल से दूर और पास की कमजोर नज़र वाले म...

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 'पिंक हीलिंग हैंड्स' महिला समूह की शुरुआत,

Image
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  समूह स्वास्थ्य और आत्मरक्षा से लेकर आत्मनिर्भरता तथा लड़कियों, महिलाओं के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है यह समूह महिला सशक्तिकरण, महिला आत्मरक्षा, महिलाओं को कानूनी सहायता और स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता जैसे चार कार्यक्षेत्रों पर काम करेगा। 11 मार्च को मुख्य अतिथि श्री एच एन शर्मा, कानूनी विशेषज्ञ और सुश्री शबीना खान, संस्थापक और उद्यमी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पिंक हीलिंग हैंड्स की शुरुआत की गई। वीर सचिन आदवंशी, संस्थापक चैमन, FFW ग्रुप ऑफ कंपनी, प्रोफेसर जैस्मिन, चेयर पर्सन, नरेंद्र मोदी स्टडी केंद्र और पत्रकार श्री हबीब अख्तर कार्यक्रम में विशेष अतिथि थे। संस्थापक शबीना खान ने समूह को लॉन्च किया और उसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, "समूह स्वास्थ्य, आत्मरक्षा, आत्मनिर्भरता, एवं लड़कियों और महिलाओं के लिए एक बेहतर दुनिया बनाने में प्रयासरत हैं।" उन्होंने आगे हमारा मानना है कि हर महिला को सुरक्षित महसूस करना चाहिए और खुद की रक्षा करने की क्षमता में विश्वास है। प्रो. जसमेन, चेयरपर्सन, नरेंद्र मोदी स्टडी सेंटर, ने कहा हमारा लक...

जेपी हॉस्पिटल नोएडा ने किया 5 साल के मरीज़ पर सफल किडनी ट्रांसप्लान्ट

Image
सुनील मिश्रा नोएडा :  जेपी हॉस्पिटल में 5 साल की बच्ची की माँ ने अपनी किडनी देकर बच्ची को नया जीवन दान दिया और ये  सफलतापूर्वक' किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी साढे तीन घण्टों तक चली यह सर्जरी परिवार के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आई है जेपी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की इस सर्जरी टीम में डॉ अमित के देवरा (डायरेक्टर), डॉ विजय कुमार सिन्हा (डायरेक्टर), डॉ लोक प्रकाश चौधरी (सीनियर कन्सलटेन्ट), डॉ रवि कुमार सिंह (कन्सलटेन्ट) और डॉ अनुज अरोड़ा (एसोसिएट कन्सलटेन्ट) शामिल थे। अपने सशक्त अंग प्रत्यारोपण प्रोग्राम के साथ जेपी हॉस्पिटल अब तकसफलतापूर्वक 800 से अधिक किडनी ट्रांसप्लान्ट कर चुका है।  बच्ची क्रोनिक किडनी रोग और हाइपरटेंशन(बी.पी.) से पीड़ित  बच्ची को जीवन देने का एक मात्र तरीका किडनी ट्रांसप्लान्ट था बच्ची की मां की इच्छानुसार उनकी किडनी लेकर सफ़ल ट्रान्स्प्लान्ट किया गया सर्जरी के विषय मे डॉ अमित के देवरा, डायरेक्टर एवं कोऑर्डिनेटर- किडनी ट्रांसप्लान्ट प्रोग्राम- जेपी हॉस्पिटल, नोएडा ने बताया, हमारी अपने अस्पताल में सबसे कम उम्र की मात्र 5 साल की उम्र और 15 किलो वज़न क...