माननीय चंपत राय, महामंत्री-श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र और डॉ. विजय जौली, पूर्व दिल्ली विधायक व अध्यक्ष दिल्ली स्ट्डी ग्रुप ने कारसेवकपुरम्, अयोध्या, उत्तर प्रदेश में किया प्रेस को संबोधित


दुनियां के 155 देशों के जल से अयोध्या राम मंदिर ‘‘जलाभिषेक’’
सुनील मिश्रा अयोध्या : दुनियां के 155 देशों व 7 महाद्वीपों की नदियों व समुद्रों का जल प्रवासी भारतीयों ने ‘‘अयोध्या राम मंदिर जलाभिषेक‘‘ हेतु भारत भेजा है।
 
इसके साथ ही डॉ. विजय जौली ने बताया कि प्रत्येक देश के पवित्र जल को तांबे के लोटों में भर कर पैक व सील करके लोटों पर प्रत्येक देश के नाम व झण्डे का स्टीकर चिपका, लोटों को भगवे रिब्बन से सजाया गया है। इस हेतु विशेष आशीर्वचन कार्यक्रम स्थानः राम कथा सत्संग भवन, छोटी छावनी, परिक्रमा मार्ग, अयोध्या में रविवार, 23 अप्रैल 2023 को प्रातः 10.00 बजे आयोजित किया जा रहा है। इसके उपरांत 155 देशों के जल को अयोध्या राम मंदिर में जलाभिषेकम हेतु अर्पित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते प्राप्त स्वीकृति में भारत के रक्षा मंत्री आदरणीय राजनाथ सिंह व योग ऋषि स्वामी रामदेव जी रहेंगे। उनके संग श्री चंपत राय जी (महामंत्री श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र), श्री दिनेश चंद्रा जी (संरक्षक विश्व हिंदू परिषद्), संघ प्रचारक श्री राम लाल जी व श्री इंद्रेश कुमार जी, जैन आचार्य लोकेश जी, महामण्डलेश्वर स्वामी यतेंद्रानंद गिरि जी महाराज, श्रीमती किरण चोपड़ा (प्रबंधक पंजाब केसरी), जनरल जोगिंदर जसवंत सिंह (पूर्व सेनाध्यक्ष), महंत कमल नारायण दास जी, सांसद सर्वश्री मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा, लल्लू सिंह, रमेश बिधुड़ी, जे.टी. नामग्याल संग दिल्ली नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधुड़ी, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, सरदार मंजिंदर सिंह सिरसा (पूर्व अध्यक्ष दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी) एवं गोपाल शरण गर्ग जी (अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर विश्व के 20 से अधिक देशों के प्रवासी भारतीय नेताओं सहित अनेक देशों के राजनयिक भी उपस्थित रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये