इन्वेंटिवप्रेन्योर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का दिल्ली के हयात होटल मे 10 मई को होगा सम्मेलन

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : 
नई दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया मे मुख्य प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वाइस चेयरमैन ऋषभ मल्होत्रा ने 10 मई 2023 को हयात होटल मे होने जा रहे सम्मेलन के बारे मे जानकारी दी  आईसीसीआई ने बताया कि इस सम्मेलन मे देश भर से छोटे मोटे उद्योगपति और अनेक बिजनेसमैन हिसा लेंगे और इसमे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे मन्त्री एमएसएमई दिल्ली सम्मेलन को संबोधित करेगें कार्यक्रम का उदघाटन डॉ. रीतिका यादव अध्यक्ष आईसीसीआई  करेंगी और सम्मेलन मे शामिल होने वाले अतिथियो मे मंत्री नारायण राणे एमएसएमई दिल्ली, ऋषभ मल्होत्रा ​​उपाध्यक्ष आईसीसीआई, आयशा सैय्यद महाराष्ट्र आईसीसी आई एवं निम्न अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.  
1. सुश्री पद्मजा रूपारेल - इंडिया एंजल नेटवर्क की सीईओ
 2.श्रीमान  रवींद्र नारायण पीटीसी चैनल
 3. अनुपम बंसल -लिबर्टी शूज
 4. संदीप मारवाह- नोएडा फिल्म सिटी
 5. एच के मित्तल - स्टार्टअप इंडिया सीड फंड के चेयरमैन
 6. डी ई बोजो महर्षि - स्पाइस जेट के सीईओ 
7. दीपक बागला पूर्व एमडी और सीईओ, इन्वेस्ट इंडिया

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता