विश्व हिन्दू परिषद ने लिखा अरविन्द केजरीवाल को "द केरला स्टोरी’ टैक्स फ्री करने के संदर्भ में एक पत्र

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली के प्रान्त मन्त्री सुरेन्द्र गुप्ता ने फ़िल्म "द केरला स्टोरी" को टैक्स फ़्री करने के सम्बन्ध मे एक पत्र लिखा है देखना ये है कि मुख्यमंत्री इस पत्र पर क्या निर्णय लेते हैं 
पत्र इस प्रकार है :

सेवा में
श्री अरविन्द केजरीवाल जी,
माननीय मुख्यमंत्री 
दिल्ली सरकार
विषय - ’द केरला स्टोरी’ टैक्स फ्री करने के संदर्भ में।

निवेदन है कि ’द केरला स्टोरी’ एक बेहद महत्वपूर्ण विषय पर बनाई गई फिल्म है। यह फिल्म उजागर करती है कि किस प्रकार आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन से जुड़े जिहादी लोग  एक सोची समझी साजिश के तहत हमारे देश की भोली भाली मासूम बहन बेटियों को पहले लव जिहाद के जाल में फंसाते हैं।  उसके बाद बहला फुसलाकर इन बच्चियों का धर्म परिवर्तन करवाया जाता हैं। साथ ही मासूम लड़कियो का ब्रेन वाश करके उन्हे आईएसआईएस में भर्ती करवा दिया जाता है। 
जिहादी तत्वों के खतरनाक मंसूबों और क्रियाकलापों के बारे में आंखें खोलने वाले सच को फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है। ये फिल्म हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा और ऐसे जिहादी तत्वों से सावधान रहने और जागरूकता बढ़ाने की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश व मध्य प्रादेश के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है ताकि अधिक से अधिक लोग इसे सिनेमाघर में जाकर देख सकें। 
राजधानी दिल्ली भी धर्मान्तरण, लव जिहाद व आतंकवाद के दंश को असंख्य बार झेल चुकी है। अतः आपसे निवेदन है कि "दा केरल स्टोरी" को टैक्स फ्री घोषित करें जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार भी इसे अपनी सामर्थ्य अनुसार अधिकाधिक संख्या में देख कर स्वयं के साथ अपने समाज व राष्ट्र को इस विभीषिका से बचा सकें।

धन्यवाद

Popular posts from this blog

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने "विकास भी, विरासत भी" थीम पर एनडीएमसी की शैक्षिक पहल का शुभारंभ किया ,