ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया ने किया होटल हाउसकीपिंग ऑपरेशंस एंड मैनेजमेंट' का चौथा संस्करण लॉन्च
होटल हाउसकीपिंग पर गाइडबुक भी हुई लांच
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया द्वारा प्रकाशित 'होटल हाउसकीपिंग ऑपरेशंस एंड मैनेजमेंट' का चौथा संस्करण लॉन्च किया। यह आयोजन प्रोफेशनल हाउसकीपर्स एसोसिएशन की 8वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया गया।
लेखक जी रघुबलन और स्मृति रघुबलन द्वारा तैयार की गई इस गाइड बुक में होटल हाउसकीपिंग से संबंधित हर पहलू के बारे में जानकारी मिलती है। गाइड बुक में होटल प्रबंधन में स्नातक और डिप्लोमा पाठ्यक्रम, हाउसकीपिंग में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम और आवास संचालन में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों को पूरी जानकारी मिलती है। गाइड बुक के विमोचन अवसर पर पुस्तक के सह लेखकों ने बताया कि कैसे यह पुस्तक उपयोगी साबित होगी। इस अवसर पर जयश्री नागराज, विक्रम कोटा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।