इंडिया इंटरनेशनल फुटवियर फेयर-23 के सातवें संस्करण का वार्षिक फुटवियर मेले मे हुआ उद्घाटन
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन फुटवियर इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित अपने वार्षिक फुटवियर मेले "इंडिया इंटरनेशनल फुटवियर फेयर
2023" के सातवें संस्करण का उद्घाटन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम के केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने किया। इस अवसर पर इंडस्ट्री के दिग्गजों और अन्य मेहमानों की उपस्थिति रही आज से शुरू हो रहे फुटवियर मेले में तीन दिनों के दौरान अलग-अलग कंपनी के प्रॉडक्ट्स के साथ इसमें विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए ज्ञानवर्धक सेशन एवं सेमिनार और फैशन शो भी आयोजित किये जाएंगे
आईआईएफएफ 2023 मेले का उद्देश्य भारत के फुटवियर की समृद्ध विरासत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ावा देना है यह मेला फुटवियर सेक्टर में नए बिजनेस कनेक्शंस बनाने और नए-नए ट्रेंड्स की खोज करने वाला असाधारण प्लेटफॉर्म है। इसमें एक्शन फुटवियर, रिलैक्सो फुटवियर, वाकारू इंटरनेशनल, वेलकम फुटवियर, वीकेसी फुटवियर, एशियन फुटवियर, रिलायंस फुटवियर, पैरागॉन और दूसरे ब्रैंड शामिल हैं।
भारत के मशहूर ब्रैंड्स भारतीय उद्योग में प्रमुख भूमिका निभाने वाली प्रमुख हस्तियां इस 2023 बी2बी प्रदर्शनी में मौजूद हैं । सीआईएफआई के नेशनल प्रेसिडेंट वी. नौशाद ने कहा, हमने इंडिया इंटरनेशनल फुटवियर फेयर के सातवें संस्करण में भारतीय निर्माताओं और अंतरराष्ट्रीय विक्रेताओं के बीच मजबूत संबंध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस साल के इवेंट मे नए-नए ट्रेंड्स, अत्याधुनिक तकनीकों एवं स्थायी ट्रेंड्स को पेश किया ग्लोबल फुटवियर इंडस्ट्री में इनोवेशन, क्रिएटिविटी और नेटवर्किंग के तीन दिनों का समापन 29 जुलाई 2023 को होने वाले भव्य समारोह के साथ होगा। इस समापन समारोह में वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामलों, खाद्य तथा सावर्जनिक वितरण और टैक्सटाइल के माननीय केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।