विश्व भर मे एक बार फ़िर पिछले वर्ष से ज्यादा धूम मचाएगी अयोध्या की रामलीला


सुनील मिश्रा नई दिल्ली : अयोध्या मे दिखाई जाने वाली अयोध्या की रामलीला मे फाउंडर अध्यक्ष श्री सुभाष मलिक (बॉबी) ने फ़िल्मो के जाने माने फिल्मस्टारो को एक बार फ़िर रामलीला मे शामिल करने पर खुशी व्यक्त की है इस मौके पर फाउंडर अध्यक्ष श्री सुभाष मलिक (बॉबी) ने बताया कि इस बार जानी मानी हीरोइन जिया (केकई )का किरदार निभाएँगी इन्होने पूर्व पंजाबी फिल्म - बंजारा, बब्बू मान के साथ, 
 हिंदी फ़िल्म - जुदा होके भी (विक्रम भट्ट), टेलीविजन शो - पवित्र रिश्ता, बंदिनी, ये मोह मोह के धागे, लेडीज स्पेशल और सोनी सब पर अपना समाचार आएगा।  आगे बढ़ो आलिया.  सोनी साब, वेब सीरीज - बिसात (विक्रम भट्ट) हाल के विज्ञापन - टीमे ग्रीन टी (डिजिटल) और गुडनाइट (प्रिंट) गैलेक्सी चॉकलेट मे काम किया हुआ हैं 
अयोध्या की रामलीला के महासचिव श्री शुभम मलिक जी ने कहा इस बार बॉलीवुड की जानी मानी हस्तिया अयोध्या की रामलीला में भाग लेंगी 
भगवान राम की रामलीला को और सुंदर बनाने का सारा श्रेय प्रभु राम के भक्तों को जाता है अयोध्या की रामलीला में इस बार 
अयोध्या की रामलीला में इस बार
 गजिंदर चौहान (राजा जनक )
 रजा मुराद (अहिरावण), राकेश बेदी( विभीषण), गिरिजा शंकर (रावण), अनिल धवन (इंद्रदेव)
रवि किशन जी (केवट), वरून सागर जी (हनुमान जी ), सुनील पाल (नारद मुनी), राहुल भूचर (श्री राम), (मां सीता ) लिली सिंह 
पूनम ढिल्लों जी (मां शबरी),  जिया (केकई ), मंघिशा (कोसल्या) का रोल करेंगी। इस बार विश्व भर से लोग अयोध्या की रामलीला देखने आने वाले हैं जर्मन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड बहुत सी जगह से हमें अयोध्या की रामलीला देखने के लिए फोन आने लगे हैं अयोध्या की रामलीला 14 -24 अक्टूबर तक दूरदर्शन पर शाम 7:00 -10:00 बजे तक भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या से
लाइव दिखाई जाएगी

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता