भगवान झूलेलाल चालीहा का आयोजन दिल्ली मे करेगा सिंधी समाज
सुनील मिश्रा नई दिल्ली : सिंधी समाज दिल्ली राजेंद्र नगर भगवान झूलेलाल का चालीहा दिनांक 16 जुलाई 2023 से 25 अगस्त 2023 तक बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा सिंधी समाज दिल्ली के महासचिव श्री नरेश बेलानी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सिंधी समाज प्रत्येक वर्ष अपने ईस्ट देवता झूलेलाल की 41 दिनों तक आराधना करते है।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान मे सिन्ध के एक मुस्लिम राजा
हिंदुओं को मार कर मुसलमान बनाते समय परेशान होकर हिंदुओं ने सिंधु नदी के किनारे राजा से मुक्ति पाने के लिए वरुण देव की 40 दिन की कठिन तपस्या की। फ़िर 40 दिन बाद
सिंधु नदी में एक बड़ी सी मछली पर वरुण देव सवार होकर कहते हैं कि चैत्र नवरात्रों में वरुण देव अवतार बनकर माता देवकी पिता रतन राय के यहां भगवान झूलेलाल के रूप में जन्म लेकर
सभी को इस अत्याचार से मुक्ति दिलाएंगे तभी से सिंधी समाज भगवान झूलेलाल को वरुण अवतार का रूप मानते हैं और 40 दिन की तपस्या का चालीहा मनाते हैं।
श्री नरेश बेलानी ने बताया इस वर्ष हम इस कार्यक्रम को 41 दिनों तक भगवान झूलेलाल की रोजाना शाम 7 से 8 बजे तक आराधना और फिर भंडारा करेंगे, एक दिन भगवान झूलेलाल की बड़ी धूमधाम से राजेंद्र नगर और आस पास के क्षेत्रों में शोभा यात्रा निकालेंगे और कार्यक्रम के समापन पर यमुना नदी मे जाकर ज्योत के प्रदूषण को विसर्जन करेंगे। आगे बताया कि सिंधी समाज के साथ साथ गैर सिंधी समाज का भी पूरा सहयोग रहता है अशोक लालवानी ने बताया इस कार्यक्रम को पूरी दुनिया के सिंधी समाज तक पहुंचाने के लिए पूरा कार्यक्रम को facebook पर सीधा प्रसारण किया जाएगा किशन झुरानी ने बताया कार्यक्रम के दौरान बी एल के-मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा भक्तों की स्वास्थ चर्चा करेंगे यह प्रेस वार्ता नरेश बेलानी और अशोक लालवानी सहित किशन झुरानी, जगदीश नागरानी, कमल टेकचंदानी की उपस्थित मे की गई।