भारत की राष्ट्रपति द्रौपदीजी मुर्मू से भेंट करता श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा का प्रतिनिधिमंडल

 सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  लोक प्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक *परम श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराज* के पावन सानिध्य में आयोजित वेदलक्षणा गोचेतना चातुर्मास मंगल महोत्सव में पधारने हेतु महामहिम राष्ट्रपति आदरणीया श्रीमती द्रौपदीजी मुर्मू से गोवत्स श्री विठ्ठलकृष्णजी के सानिध्य एवं श्री आर के अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया से चातुर्मास पूर्णाहुति महोत्सव में पधारने हेतु निवेदन किया। महामहिम राष्ट्रपति महोदया ने श्री गोधाम की सेवाओं की सराहना करते हुए सकारात्मक सहमति प्रदान की।
प्रतिनिधिमंडल में श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रीय गोमहिमा प्रचारक गोवत्स श्री विठ्ठलकृष्णजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर के अग्रवाल, केंद्रीय सचिव व संपर्क प्रमुख श्री आलोक सिंहल, दिल्ली एनसीआर के चेयरमैन श्री राकेश बिंदल एवं प्रधान डॉ वीरेंद्रजी गर्ग उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने "विकास भी, विरासत भी" थीम पर एनडीएमसी की शैक्षिक पहल का शुभारंभ किया ,