सिंधी समाज पदविहीन होकर करेगा सिंधी समाज की सेवा : विजय इसरानी


सुनील मिश्रा नई दिल्ली।  हौज़ख़ास इनक्लेव नई दिल्ली मे अपने नवनिर्मित निवास पर हाज़िर स्वरूप साईं साधराम साहिब जी का चरण घुमाने और उनका
 आशीर्वाद लेने के भव्य कार्यक्रम के दौरान प्रगतिशील सिंधी समाज संस्था की घोषणा करते हुए प्रगतिशील सिंधी समाज के मुख्य संयोजक विजय इसरानी ने कहा अब सिंधी समाज की सेवा पदविहीन होकर करेंगे। प्रगतिशील सिंधी समाज एक ऐसी संस्था होगी जिसमें एक मुख्य संयोजक होंगे बाकी संस्था के सभी कार्यकर्ता संयोजक के रूप में कार्य करते हुए एक समान होकर समाज की सेवा कर सकेंगे । हौज़खास मे नवनिर्मित निवास पर एस एस डी धाम के हाज़िर स्वरूप साईं साधराम साहिब जी की उपस्तिथि के भव्य कार्यक्रम में सभी अतिथियों को साई के दर्शन के साथ साथ मुख्य अतिथि
और विशेष अतिथि के रूप में मानव मंदिर गुरुकुल से माता जी और अरुण योगी जी की उपस्तिथि से आए हुए अतिथियों को आशीर्वाद मिला।
इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रगतिशील सिंधी समाज के मुख्य संयोजक श्री विजय इसरानी जी ने माननीय सांसद श्री शंकर लालवानी जी, पूर्व राज्य सभा सांसद श्री सुरेश केशवानी, सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी, शैलेंद्र मोंटी, सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (दिल्ली एनसीआर) के अध्यक्ष श्री अशोक लालवानी, सिंधी समाज दिल्ली के महासचिव श्री नरेश बेलानी का भव्य अभिवादन किया गया।
इस कार्यक्रम में सिंधी प्रगति समाज के संस्थापक सदस्यों सहित सिंधी समाज के प्रगतिशील दिग्गज श्री महेश हिंगोरानी, श्री भीष्म टेकचंदानी, श्री राजीव चंदीरामानी, श्री अशोक मलकानी, श्री भारत वाटवानी, श्री जय देव बेलानी, श्री राज ममतानी, श्री जतिन राजपूत, श्री श्रीकांत भाटिया, श्री हरदेव, श्री शंभू जयसिंघानी, गोपाल देवानी, सुनील जयसिंघानी, इत्यादि सहित 40 से अधिक सिंधी पंचायत के प्रतिनिधि ने उपस्तिथि देकर श्री विजय इसरानी जी को प्रगतिशील सिंधी समाज बनाने पर उनको  बधाई के साथ साथ अपना सहयोग और आशीर्वाद देने को कहा।

Popular posts from this blog

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

गाजियाबाद में वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ संपन्न: