आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कैलाश दीपक अस्पताल का एक वर्ष हुआ पूरा
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :
दीपक गुप्ता मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा संचालित कैलाश दीपक अस्पताल ने पुर्ननिर्माण के बाद एक वर्ष पूरा हुआ. ट्रस्ट द्वारा संचालित इस अस्पताल का अत्याधुनिक टेक्नॉलजी एवं समस्त स्वास्थ्य सम्बन्धी चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित कर जुलाई 2022 में उद्धघाटन किया गया था। इस अवसर पर गौतम बुद्ध नगर के सासंद माननीय डॉक्टर महेश शर्मा जी, दीपक गुप्ता मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री एस एम् गर्ग, श्री सुनील अग्रवाल, डॉक्टर संगीता गर्ग, एवं वरिष्ठ चिकित्सिक मौजूद थे। डॉक्टर महेश शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं अस्पताल द्वारा विगत वर्ष में क्षेत्रवासियों को अंतर्राष्ट्रीय दर्जे की स्वास्थ्य सुविधाएं किफयती दरों पर उपलब्ध कराने के प्रयासों की सरहाना की। इस अवसर पर श्री एस एम् गर्ग ने बताया की अस्पताल का उद्देश्य मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सम्बन्दी सुविधाएं अत्याधुनिक तकनीक एवं अनुभवी चिकित्सों द्वारा प्रदान कराना है। श्री एस एम् गर्ग ने यह भी बताया की कैलाश दीपक अस्पताल बहुत जल्द अत्याधुनिक मशीनों के साथ कैंसर एवं अंग प्रत्यारोपण सम्बन्दी चिकित्सा की शुरुआत करने जा रहा है। जिसमे रेडिएशन, मेडिकल सर्जरी एवं पेट स्कैन इत्यादि की सुविधा होगी। यह अस्पताल इस महीने के अंत तक डी. जी. एच. एस के पैनल पर आ जायेगा। कैलाश दीपक अस्पताल दिल्ली के प्रमुख अस्पतालों में से एक है। यह अस्पताल सभी प्रकार की स्वस्थ सम्बन्दी चिकित्सा सुविद्याओ से सुसज्जित है। यह अस्पताल मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में प्रयत्नशील है और यहाँ कई विदेशी मरीजों ने अपना सफलतापूर्वक उपचार करवाया है यह अस्पताल अपनी पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर जुलाई महीने में ओ. पी. डी. आई. पी. डी परामर्श, रूम शुल्क, लैब एवं डायग्नोस्टिक टेस्ट एवं सर्जिकल प्रोसीजर पर 30 प्रतिशत की छूट दे रहा है। यह छूट 31 जुलाई 2023 तक मान्य है।