शरीर मे बिना दवाई लिये इलाज़ हुआ सम्भव, अशोक विहार फ़ेस 2,में धनवन्त्री नानकी फ़ाउन्डेशन क्लिनिक का हुआ उद्घाटन


सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  धनवन्त्री नान्की फ़ाउन्डेशन ने नई दिल्ली में अशोक विहार फ़ेस -2 मे आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, डिटोक्स सेन्टर जैसी अनेक सुविधाओं सहित धनवन्त्री नानकी फ़ाउन्डेशन के नाम से ही एक क्लिनिक का उद्घाटन किया इस अवसर पर कई दिग्गज राजनीतिक नेता, उद्योगपति, धर्मगुरु जैसे अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे इस धनवन्त्री नानकी फ़ाउन्डेशन मे अनेक प्रकार के उपचार की सुविधाएं समाज के गरीब अमीर सामान्य जन लोगों के लिये उचित मात्रा मे उपलब्ध है क्लिनिक के फ़ाउन्डर मनोज पान्डे ने बताया कि इस क्लिनिक का विजन दूरद्रष्टि को ध्यान मे रखते हुए अन्य उपचार केन्द्रो से एकदम अलग होगा यहाँ पर विभिन्न प्रकार की फ़ीज़ियोथेरैपी, नेचुरोपैथी, एवं अन्य कई मशीनों को शरीर के इलाज़ के लिये उपलब्ध कराया गया है.  यहाँ पर कई प्रकार की थैरेपी करने का प्रबन्ध भी किया गया है जैसे आयुर्वेद, नेचुरोपैथी,  डिटोक्स सेन्टर, हेयर ट्रीट्मेन्ट, फ़ेस ट्रीटमेन्ट, क्रोनिक पेन्स, एब्डोमिनल प्रोब्लम्स, मेडिटेशन, योगा, पन्चकर्मा, कन्सा थेरेपी, होट टब थैरेपी,  मड थैरेपी,  रीकी हीलिंग, एकुप्रेशर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

Popular posts from this blog

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने "विकास भी, विरासत भी" थीम पर एनडीएमसी की शैक्षिक पहल का शुभारंभ किया ,