ऐतिहासिक परिवर्तन करने और कर्मो से धर्म को सुरक्षित रखने में सक्षम है वैश्य समाज : पीयूष गोयल


सुनील मिश्रा नई दिल्ली : आज इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का आयोजन एनडीएमसी कनवेंशन सेंटर में किया गया। जिसमे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ वैश्य समाज के अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद थे इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को पूरा करने के लिये पांच ट्रीलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग करेगा। कार्यक्रम में लोकसभा के डिप्टी स्पीकर राजेंद्र अग्रवाल, यूपी सरकार में मंत्री कपिल अग्रवाल , वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम जाजू भी मौजूद रहे। वैदिक युग के बाद वैश्य समुदाय ने राष्ट्रहित के लिए हर क्षेत्र में योगदान दिया है वैश्य समाज 365 घटकों द्वारा इंटरनेशनल  वैश्य फेडरेशन (IVF) की स्थापना की गई  इस संस्था की स्थापना 2013 में हुई थी। इसके अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में और इसकी संपूर्ण कार्यकारी समिति द्वारा समर्पित  व्यापक मिशन सामाजिक और राजनीतिक दोनों स्तरों पर वैश्य समुदाय के लोगो को सशक्त बनाना है |
इंटरनॅशनल वैश्य फेडरेशन IVF संस्था एक गैर राजनितिक व सामाजिक संगठन है जो देश और विदेशो में लोगो की उन्नति के लिए समर्पित है।  लदाख से केरल तक असम से राजस्थान के हर कोने तक यह  संस्था हर राज्य में लोगो के उत्थान के लिए  काम  कर रही है  यह संस्था अभी तक ३6 राज्यों एवं 11 देशो में सक्रिय है  इस संगठन में महिला सदस्यों भी देश और विदेशो में वैश्य समाज के सशक्त बनाने और उत्थान  के लिए महत्वपूर्ण  भूमिका निभा रही है |  2013  में उत्तराखंड व केरल में आपदा के दौरान इस संस्था ने दवाइयाँ, कपडे, खाना आदि चीज़ो  द्वारा मदद की व कोरोना काल में भी इस संस्था ने  आगे बढ़ कर लोगो की सहायता  की IVF संस्था का काम न केवल वैश्य समुदाय बल्कि सर्वजन के लिए है  इस संस्था में लोगों को एक साथ मिला कर वैश्य समाज के लोगो को सशक्त बनाना  है |
IVF ने न केवल वैश्य समाज के लोगो के उत्थान के लिए काम किया हैं बल्कि लोगो के अंदर मानवता की भावना को जन्म  देने का कार्य भी किया है |

Popular posts from this blog

3,000 करोड़ के राष्ट्रव्यापी फ्रेंचाइज़ी घोटाले का खुलासा:

एआईएमटीसी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरीश सभरवाल ने संभाला ट्रांसपोर्ट संगठन का कार्यभार

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने "विकास भी, विरासत भी" थीम पर एनडीएमसी की शैक्षिक पहल का शुभारंभ किया ,