दिल्ली की जनता को बहुत कुछ सोचना होगा दिल्ली अब बहुत गम्भीर समस्याओं की तरफ़ बढ रही



सुनील मिश्रा नई दिल्ली : दिल्ली के लोकसभा चुनाव 2024 मे दिल्ली की जनता को बहुत गम्भीरता से मतदान करने पर सोचने की जरूरत होगी.  दिल्ली को झूठा, धोखेबाज़, IRS मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और इसके विधायक दिल्ली मे कहीं भी काम नही कर रहे हैं कुछ विधायक तो केवल और केवल नेतागीरी के बल पर गुन्डागर्दी, वसूली, गैन्गस्टर के आरोप झेलकर कैदी भी बन चुके हैं कुछ पर कई मामलो मे पूछताछ चल रही है. दिल्ली मे अब जो कुछ अच्छे विधायक हैं रिकोर्ड भी अच्छा है लेकिन वे काम करने मे असमर्थ हैं.  
दिल्ली की जनता आज दिल्ली सरकार की नाकामी 2014 और 2019 मे किये गये वादो को याद कर आँसू बहा रही है कई समस्याएं पैदा हो गई हैं जैसे दिल्ली का यातायात बिगड़ चुका है DTC के डिपो मे बसे खडी खडी आखिरी साँसे ले रही है बसे  2-2 घंटे तक नही मिलती है स्टैन्ड पर जनता त्राहि त्राहि करके पसीना बहाती है कश्मीरी गेट से नोएडा एक बस के भरोसे नोएडा वासी यातायात विभाग के कैलाश गहलोत को कोसते हैं लेकिन वे तो भीषण गर्मी मे जिस जनता के टैक्स के पैसे की AC की हवा लेते रहते हैं वही जनता बस स्टैन्ड पर खडी होकर पसीना बहा रही होती है. 
दूसरा हाल जलबोर्ड का है जो कि 2014 से 2023 तक जनता त्राहि त्राहि कर रही है लेकिन जलबोर्ड वाले, इनके ठेकेदारो ने इतना परेशान कर रखा है कि टैक्स और वोट देना बेकार ही समझ मे आता है दिल्ली सरकार कोई पाइपलाइन नही, कोई सप्प्लाई नही, कोई सीवर नही, कोई सुविधा नाम की चीज़ नही,  टूटी फ़ूटी सडके बिछाकर लोगों के दिल मे कांटे चुभोने का काम कर रही है क्या दिल्ली की जनता इतनी बेवकूफ समझी जाती है कि अरविन्द केजरीवाल को केवल बिजली और पानी और बसो मे महिला फ़्री के नाम पर वोट देकर उन्हे बेवकूफ़ बनाकर अपने चहेतो को करोड़पति,  अरबपति बनाने का काम करे करोड़ॊ अरबो रुपये का भ्रष्टाचार, घोटाला करके मुख्यमंत्री बना रहे जब विधानसभा मे जवाब मांगा जाए तो दिल्ली पर बोलने के बजाए बगले झान्कते हुए, मुद्दे से भागते हुए अन्य राज्यों के समाचार सुनाने लगे. 
जनता को बहुत कुछ सोचना होगा दिल्ली अब गम्भीर समस्याओं की तरफ़ बढ रही है.

Popular posts from this blog

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता

महानागर ट्रांसपोर्ट सेना की बैठक मेंऑटोरिक्शा चालकों ने सड़कों पर आ रही परेशानियां राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखी