मिलनसार स्वर्गीय देव आनंद जीवंत @100


सुनील मिश्रा नई दिल्ली, 26 सितंबर 2023ः डॉ. विजय जौली के नेतृत्व में दिल्ली स्ट्डी ग्रुप ने सदाबहार भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्देशक व निर्माता ‘‘देव आनंद की 100वीं वर्षगांठ’’ पर नई दिल्ली स्थित कंस्टीट्यूशन क्लब में जश्न मना कर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। दिल्ली स्ट्डी ग्रुप सोसल मिडिया संयोजिका श्रीमती शालू कुमारी द्वारा निर्मित एक लघु फिल्म देव आनंद के जीवन काल पर दिखाई गई। इस अवसर पर देव आनंद की फिल्मों के 25 लोकप्रिय गाने भी प्रदर्शित किये गये। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि रजत शर्मा, चेयरमैन इण्डिया टीवी, विशिष्ट अतिथि विरेंद्र सचदेवा अध्यक्ष भाजपा दिल्ली, आशीर्वचन श्रीमती किरन चोपड़ा प्रबंध निदेशिका पंजाब केसरी समूह, सरदार मंजिंदर सिंह सिरसा, अखिल भारतीय सचिव भाजपा के संग देव आनंद के बेटे सुनील आनंद ने संबोधित किया। अन्य विशिष्ट उपस्थित अतिथियों में गदर-2 फिल्म अभिनेता रोहित चौधरी, फिजी उच्चायुक्त कमलेश एस. प्रकाश, मंगोलिया राजदूत गनबोल्ड दंबजाव, भूटान उपराजदूत के. दोरजिक, ग्रीस उपराजदूत बौदौरिस सहित पनामा, नेपाल, नाइजीरिया व अन्य देशों के राजनयिक उपस्थित रहे। प्रवासी भारतीयों का नेतृत्व हाऊस आफ लार्डस लंदन के लार्ड रैमी रंजर, हांगकांग के हीरा व्यापारी सोहन गोयनका, आस्ट्रेलिया की सामुदायिक महिला नेत्री श्रीमती मंजू जेहू, पोलैण्ड के प्रसिद्ध व्यवसायी हरीश ललवानी, न्यूयार्क अमेरिका के सामाजिक नेता प्रमोद भगत, त्रिनिदाद व टोबैगो की महिला नेत्री श्रीमती वशती शंकर, केन्या के पूर्व प्रवासी भारतीय सांसद डॉ. स्वरूप रंजन मिश्रा, स्कॉटलैण्ड के युवा चिकित्सा छात्र सैयम ब्रहमभट्ट तथा कनाडा ब्रिटिश कोलंबिया से भारतीय समुदाय के नेता आदित्य तवतिया ने जूम द्वारा संबोधित किया। कार्यक्रम को दुनियां के 156 देशों में फेसबुक लाइव द्वारा प्रसारित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देव आनंद फैंस फोरम अध्यक्ष के.के. भार्गव ने तथा संचालन दक्षिण दिल्ली पूर्व महापौर नरेंद्र कुमार चावला ने किया। डॉ. जौली ने इस अवसर पर कहा कि मिलनसार व सदाबहार देव आनंद आधुनिक समय में भी /100  में जीवंत हैं। देव आनंद सच्चे कर्मयोगी थे। उन्होंने कई पीढ़ियों तक युवाओं व बुजुर्गों को प्रेरित किया। इसके साथ ही डॉ. जौली ने दावा किया कि देव आनंद ने उन्हें अच्छे ढंग से कपड़े पहनना, सकारात्मक सोचना और बोलना तथा हमेशा युवा बने रहने के लिए प्रेरित किया।

Popular posts from this blog

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये

Febi.ai ने प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में जुटाए 2 मिलियन USD

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के सातवें सत्र में शामिल होंगे 120 सदस्य देशों के नेता