हिन्दुस्तान सदा अमर रहेगा : हिन्दू न टूटा था, न टूटा है, न टूटेगा, हिन्दुस्तान का हिन्दुत्व हर एक के खून मे है.
सुनील मिश्रा नई दिल्ली :
हिन्दुस्तान मे रहकर हिन्दुस्तान के अन्दर, हिन्दुस्तान का ही अनाज़ खाकर इन विपक्षी पार्टियों ने हिन्दुओ को ही तोड़ने का सपना सज़ो रखा है आज हिन्दुओ को अपने भविष्य के साथ साथ देश के भविष्य को दूरद्रष्टि से देखने की जरूरत है आज इन विपक्षी पार्टियो मे जो असली हिन्दू देशभक्त हैं उन्हे गम्भीरता से सोचने की जरूरत है कि वे थोड़े से पद और पैसे, प्रशासनिक शक्तियों के लिये अपनी जर, जमीन और भारत की मिट्टी से गद्दारी कर रहे हैं जिस मिट्टी मे वे हिन्दू बनकर पैदा हुए उस थोड़े से लालच के लिये भारत की मिट्टी का तुच्छ लोगों के समूह मे शामिल हो कर भारत माता की इस मिट्टी का विरोध और अपमान कर रहे हैं देखा जाए तो भारत माता की इस पावन भूमि हिन्दुस्तान को आज़ाद कराने के लिये कितने शहीदो की कुर्बानिया देनी पडी परिवार का परिवार शहीद हो गया लेकिन ये विपक्षी गद्दार पार्टी मे अन्ग्रेज़ो की नीतियों को अपना कर अब देश के भीतर ही हिन्दुस्तान को खत्म करने की कसमें खा रहे हैं. जो मोदी जी की बढती लोकप्रियता से पागल हुए विपक्षी पार्टियों की बौखलाहट साफ़ देखी जा रही है
हिन्दुस्तान के हर राज्य, प्रदेश, जिले, गली, मुहल्ले, कस्बे के हिन्दुओ को कडी नज़र बनाए रखने की जरूरत है कि हमारा हिन्दुस्तान न टूटा था, न टूटा है न टूटेगा इसका विशेष ध्यान रखे.