अंशुमान सिंह ने आयोजित किया इंडिया ऐट 2047 एजेन्डे पर "भारत के महारथी सम्मान समारोह"

सुनील मिश्रा नई दिल्ली : नई दिल्ली के कन्स्टीट्युशन क्लब मे आज इंडिया ऐट 2047 एजेन्डे पर भारत के महारथी सम्मान समारोह के दूसरे इपिसोड का आयोजन आयोजक अंशुमान सिंह द्वारा किया गया जिसमें कई
 गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति रही.  इस कार्यक्रम में 20 राज्यों से 200 से ज्यादा महारथी शामिल थे.  यह कार्यक्रम 23 सालो तक और लगातार चलता रहेगा. इस कार्यक्रम के विषय में अंशुमान सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव एवं G20 के अंतर्गत इस भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई है कार्यक्रम के अगले 23 साल तक लगातार आयोजन किया जाएगा अंशुमान सिंह 25 साल का रोड मैप लेकर चल रहे हैं कार्यक्रम का मुख्य एजेंडा इंडिया एक्ट 2047 यानी जब देश आजादी के 100 साल पूरे करेगा तब हमारा भारत देश विकास के किस आयाम पर होगा कहां पर होगा इसी विषय परअपना-अपना मत प्रस्तुत करने के लिए भारत सरकार के तमाम मंत्रालय के प्रतिनिधि गण शामिल हुए
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्राजूलाथ के साथ पदम श्री चंद्रशेखर डॉक्टर सरवन बघेल डॉ हीरालाल इस एडवोकेट शशांक बाजपेई डॉक्टर के मदन गोपाल इत्यादि मेहमानों ने आकर इस प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई.

Comments

Popular posts from this blog

"वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" को लेकर योग गुरू पिन्की चन्द्रा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग प्रशिक्षक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारत में एक बार फ़िर गरीब बच्चों को विशेष अनुभव देंगे वाईकेके और रियल मैड्रिड फाउंडेशन सीएसआर

राजेश सिंह मध्य प्रदेश ज़िला भिंड के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गये